पश्चिम बंगाल- पिछले महीने पश्चिम बंगाल में राम नवमी पर हुई हिंसा मामले पर नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी जांच करेगी। कलकत्ता हाई कोर्ट ने एनआईए द्वारा मामले की जांच के आदेश जारी किए है। दरसल पिछले महीने रामनवमी पर आयोजित कार्यक्रमों के दौरान विभिन्न क्षेत्रों मे सामुदायिक दंगे भड़के थे। इन दंगों में आगजनी, पत्थरबाजी जैसी कई घटनाएं सामने आई थी। सबसे ज्यादा हिंसात्मक घटनाएं हावड़ा व दलखोला जिले में सामने आई थी।
इस पुरे मामले की सुनवाई चीफ जस्टिस टीएस शिवगणनम की अध्यक्षता में हाई कोर्ट की बेंच कर रहीं है। हाई कोर्ट ने मामले की सुनवाई करते हुए जांच का जिम्मा एनआईए को दिया है। कोर्ट ने आदेश जारी करते हुए पुलिस को मामले से जुड्र सभी दस्तावेज केंद्र सरकार को सौपने को कहां है। ताकि एनआईए मामले की जांच कर सकें। इसके साथ ही हाई कोर्ट ने राज्य सरकार से भी हावड़ा में हुई रामनवमी की रैली के दौरान हिसां पर एक्शन रिपोर्ट देने के आदेश जारी किए थे।
भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी की जनहित याचिका पर कोर्ट ने सुनवाई करते हुए यह आदेश जारी किए है। इस मामले में कार्ट से एनआईए जांच की मांग की गई थी जिसके बाद कोर्ट ने मामले पर सुनवाई करते हुए जांच एनआईए को सौंपी है। 31 मार्च को रामनवमी पर आयोजित कार्यक्रमों के दोरान राज्य में सांप्रदायिक हिंसा भडक गई थी। इस दौरान पुलिस और मीडिया को भी निशाना बनाया गया था। भीड़ में शामिल कई लोगों ने नकाब भी पहना हुआ था। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इस मामले में कई लोगों को गिरफ्तार भी किया था।