दिल्ली- बीते कई दिनों से दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहलवानों का विरोध प्रदर्शन जारी है। यह विरोध प्रदर्शन भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों पर कार्यवाही की मांग को लेकर किया जा रहा है। इस पूरे मामले में सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली बेंच के सामने अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने याचिका रखी थी। जिसके बाद सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ ने दिल्ली सरकार और दिल्ली पुलिस को मामले में जांच के आदेश दिए थे। इस पूरे मामले में एक नाबालिग सहित साथ पहलवानों ने 21 अप्रैल को रिपोर्ट दी थी।
क्रिकेटर की इस पूरे मामले में चुप्पी को लेकर विनेश फोगाट ने कहा अमेरिका में ब्लैक लाइव्स मैटर आंदोलन के दौरान उन्होंने अपना समर्थन दिखाया था क्या हम इतने लायक भी नहीं जिसके बाद पहलवानों के समर्थन में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव ने अपनी सोशल मीडिया हैंडल पर तीन पहलवानों की एक तस्वीर पोस्ट की और लिखा क्या उन्हें कभी न्याय मिलेगा?
इस पूरे मामले पर ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा ने भी अपना बयान जारी करा और कहा सड़क पर इंसाफ मांग रहे एथलीट्स को देखकर कष्ट होता है। इन्हें न्याय मिलना चाहिए।
बॉलीवुड अदाकारा उर्मिला मातोंडकर ने भी पहलवानों के समर्थन में बयान जारी कर कहा देश की बहन बेटियां जिन्होंने देश के मान सम्मान के लिए कई मेडल दिलवाए। वह बेटियां जंतर मंतर पर बैठी है ऐसे देश में जहां महिलाओं को देवियों का दर्जा दिया गया है। वह न्याय की भीख मांग रही है क्या यह सही है। वहीं बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने अपने टि्वटर अकाउंट के जरिए एक ट्वीट कर लिखा देश के खिलाड़ी अन्याय के ख़िलाफ़ कुश्ती की जंग जीतेंगे ज़रूर।
इस पूरे मामले पर भारतीय ओलंपिक अध्यक्ष पीटी उषा का बयान भी सामने आया जिसमें उन्होंने पहलवानों के धरने को अनुशासित बताया। केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कुछ खिलाड़ी इसका विरोध कर रहे हैं जो कि गलत है। मैंने खुद खिलाड़ियों की साढ़े 12 घंटे बैठकर बातें सुनीं है। धरने के खिलाफ पहलवानों का जवाब आया बजरंग पूनिया ने कहा खेल मंत्री हमारे बीच सिर्फ 2 से 4 मिनट बैठे थे उसके बाद अधिकारी ही मध्यस्था करने में लगे रहे।
अब इस पूरे मामले में कोच महावीर प्रसाद बिश्नोई ने बड़ा बयान दिया है। महावीर प्रसाद ने कहा पहलवानों को धमकाने की बात साबित होने पर मैं फांसी पर चढ़ने को भी तैयार हूं। कोच ने यौन उत्पीड़न के आरोपों को खारिज करते हुए कहा यदि मैं दोषी साबित होता हूं तो फांसी पर चढ़ने को तैयार हूं। पहलवानों के धरने के बीच भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण का एक वीडियो भी सामने आया जिसमें वह एक कविता पढ़ रहे हैं। कविता के जरिए खुद के डटे रहने और संघर्ष की बात कह रहे हैं।