चितौड़गढ़- चुनाव साल शुरू होने के साथ ही नेताओं की बयान बाजी तीखी होती जा रहीं है। चित्तैड़गढ़ में बीजेपी जनआक्रोशश् रैली के दौरान केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को राजस्थान की राजनीत का रावण कह डाला। इतना ही नहीं शेखावत इस दौरान कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए नजर आए। हालही में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जहरीला सांप बताया जिसके बाद जमकर बयान बाजी भी हुई हालाकी पुरे मामले में कांग्रेस अध्यक्ष ने बाद में माफी भी मांग ली।
शेखावत ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहां यदी राजस्थान में राजनीति के रावण अशोक गहलोत को समाप्त करना है तो अपनी भुजाएं उठाओ। राजस्थन में राम राज्य स्थापित करना है तो संकल्प करों। इस दौरान शेखावत ने पेपर लीक और करप्शन जैसे मुद्दो पर सरकार पर जमकर बरसे। शेखावत ने भाजपा सरकार में सब की जांच होगी। सरकार बदलने तक का इंतजार कीजिए युवाआं के भविष्य के साथ खिलवाड करने वालों को जनता माफ नहीं करेंगी।
केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के इस बयान के बाद मुख्यमंत्री ने अपनी प्रतिक्रिया दी है जिसमें मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री पर पलटवार करते हुए बयान दिया मुख्यमंत्री ने कहां मैं गजेंद्र को राम तो बोल दूं, पर वह राम की तरह व्यवहार तो करें।
मुख्यमंत्री गहलोत ने कहां यह राम और रावण का मामला नहीं है। हमें रावण में कोई दिक्कत नहीं हम राम के रूप में मानने को तैयार है पर आप मर्यादा पुरूषोत्तम की तरह व्यवहार तो करें। जो प्रॉपर्टी है तुम्हारे पास उसे बेच कर बर्बाद हुए गरीबों का पैसा चुका दो। गहलोत ने पलटवार करते हुए शेखावत को भ्रष्ट मंत्री कहते हुए मुख्यमंत्री से तत्काल बर्खास्त की मांग तक कर टाली।