जयपुर। आनंद महिंद्रा एक ऐस बिजनेसमेन हैं जो समय अक्सर अपने ट्वीट्स की वजह से सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं। अब उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- इनोवेशन सिर्फ नया प्रोडक्ट लॉन्च करना नहीं है, यह हर उस चीज से जुड़ा है, जो नया और लोगों की जरूरत का है, ब्रिलियंट। इस वायरल फोटो में एक हरे रंग का श्डे केयर सेंटरश् वाला साइनबोर्ड दिखाई दे रहा है। इसमें मोटे-मोटे अक्षरों में लिखा है- अपने लिए समय चाहिए? या आराम करने के लिए कुछ वक्त, या फिर शॉपिंग जाना चाहती हैं। तो ये श्हसबैंड केयर सेंटरश् आपके लिए है। अपने पति को यहां छोड़ जाइए, हम उनका ख्याल रखेंगे बस आपको ड्रिंक के पैसे देने होंगे।
प्रोफेशन में परफेक्शन क्यों जरूरी? क्या कहा सीएम अशोक गहलोत की बहू ने, पीछे छूट चुके अपनों के सपनों को भी साकार करें
वेस्टर्न देशों का है कल्चर
यह चलन चीन और अमेरिका समेत कई देशों में है जहां महिलाएं घंटों खरीदारी करती हैं और शॉपिंग मॉल में रहती हैं। लेकिन पुरुषों को यह उबाऊ लगता है। ऐसे में वे डे केयर सेंटर में रहना पसंद करते हैं। यहां तमाम तरह की ड्रिंक्स मिलते हैं। दोस्त मिल जाते हैं, जिनके साथ पार्टी की जा सके। कई जगह तो खेलने के लिए तरह-तरह के गेम्स भी होते हैं। एलईडी लगी होती हैं जहां मूवी देख सकें। इंडिया में इस तरह की जगह नहीं है फिर भी इस कॉन्सेप्ट में पुरुष काफी इंट्रेस्ट दिखा रहे हैं।
क्या आपको भी पूरे दिन थकान बनी रहती है? जानिए क्या है समाधान।
नया आया है कॉन्सेप्ट
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस फोटो में लोग काफी दिलचस्पी दिखा रहे हैं। खबर लिखे जाने तक इस फोटो को 2 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। इसके अलावा 5 हजार लोग इसे लाइक भी कर चुके हैं। यूजर्स इस पर तरह-तरह के रिएक्शन भी दे रहे हैं। एक ने मजाकिया अंदाज में लिखा- ये पति-पत्नी की जीत है। दूसरे ने कमेंट किया- शॉपिंग के पैसे कौन देगा? देखिए कुछ और लोगों के जवाब-