जयपुर। राजस्थान के बिजली उपभोक्ताओं को एकबार फिर से झटका लगने वाला है। यूजर्स को अगले 3 महीनों के लिए ज्यादा बिल भुगतान करना होगा। इस संबंध में जेवीएनएल की ओर से आदेश जारी किया गया है। इसमें कहा गया है कि राज्य सरकार आने वाले दिनों में उपभोक्ताओं से फ्यूल सरचार्ज वसूलेगी। अगले तीन महीने तक उपभोक्ताओं को बढ़ा हुआ बिल देना होगा। मिली जानकारी के अनुसार राज्य सरकार ने तीन महीने के लिए 45 पैसे प्रति यूनिट के हिसाब से फ्यूल सरचार्ज बढ़ाया है। लिहाजा हर कंज्यूमर को 100 यूनिट पर अब 45 रुपए एक्स्ट्रा देने होंगे। फ्यूल सरचार्ज का पैसा तीन महीने तक बिल में जुड़कर आएगा।
ओम बिरला के निजी सहायकों से मारपीट व लूटपाट, पुलिस ने ऐसे पकड़े
इसलिए वसूला जा रहा सरचार्ज
जेवीएनएल की ओर से कहा गया है कि प्रदेश सरकार आगामी दिनों में फ्यूल सरचार्ज वसूलेगी। यह फ्यूल सरचार्ज पिछले साल अप्रैल से लेकर जून में महंगी दरों पर खरीदे गए कोयले की वजह से वसूला जा रहा है। बिजली कंपनियों की ओर से यह जानकारी दी जा रही है कि पिछले साल छत्तीसगढ़ से कोयला नहीं मिलने पर महानदी कोल माइंस से महंगा कोयला लेना पड़ा था। सरकार अब महंगे कोयले से बनी बिजली के दाम को सरचार्ज के तौर पर वसूलेगी। यानी सरकार की ओर से पिछले साल अप्रैल से जून में खर्च की बिजली पर सरचार्ज वसूला जाएगा।
अपराधी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला, थानाधिकारी समेत 7 घायल अपडेट
ये है फ्यूल सरचार्ज वसूलने का गणित
खबर है कि फ्यूल सरचार्ज हर महीने 50 यूनिट से ज्यादा बिजली खर्च करने वालों से ही वसूला जाएगा। हर महीने 50 यूनिट तक बिजली खर्च करने वालों और किसानों के सिंचाई के कनेक्शन पर फ्यूल सरचार्ज नहीं लिया जाएगा। बता दें कि राजधानी जयपुर सहित सभी बड़े शहरों में लाखों में संख्या में ऐसे घर है, जिनकी जेब पर इस खर्च का भार पड़ेगा। जयपुर, जोधपुर और अजमेर डिस्कॉम के अधिकारियों को यह निर्देश दे दिए गए है कि वो बिलों में फ्यूल सरचार्ज जोड़कर उपभोक्ताओं को बिल भेजे।