जयपुर। राजस्थान के टोंक जिले (Tonk News) से एक चैंकाने वाली खबर सामने आई है। यहां पर एक विधवा महिला ने अपने परिवार समेत इच्छामृत्यु की मांग की। टोंक जिला कलेक्टर ने इस मामले को संज्ञान में लेते हुए एक्शन लिया है। इसको लेकर जिला कलेक्टर ने कहा कि इस मामले को 2 दिन हो चुके हैं और अब इस पूरे मामले की विस्तृत जांच की जा रही है। यह पूरा मामला विधवा महिला की जमीन पर कब्जे से जुड़ा हुआ है। इस मामले में आरोप एक सरकारी शिक्षक समेत 5 लोगों पर है। इस मामले में पीड़िता ममता जांगिड़ अलीगढ़ थाना क्षेत्र के मंडावरा गांव की रहने वाली है।
ये है पूरा मामला
पीड़िता ममता जांगिड़ (Mamta Jangid Mandavra Tonk ) के मुताबिक उसके पति धनश्याम का निधन 28 अगस्त 2021 को एक सड़क दुर्घटना में हो गया था। पीड़िता के 4 संतानें है जिसमें 3 पुत्रियां और 1 पुत्र है। पीड़ित महिला के अकेलेपन का फायदा उठाकर उनकी 8 बीघा जमीन और सम्पति को जसराम मीना, रामफूल मीणा, जयराम, हाथीराम और लल्लूराम जबरन हड़पने की कोशिश कर रहे हैं। ये लोग 3 दिन पहले भी खेत में पक कर तैयार हुई सरसों की फसल को काटकर ले गए। पीड़िता के मुताबिक मुख्य आरोपी षडयंत्रकर्ता सोलत पुरा निवासी जसराम मीणा है, जो बिलासपुर गांव के सरकारी स्कूल में शिक्षक के पद पर तैनात है। पीड़ित परिवार की मानें तो यह आए दिन तरह-तरह की धमकियां भी देता रहा है। जिसकी रिपोर्ट अलीगढ़ पुलिस थाने में भी दी जा चुकी है, लेकिन पुलिस अधिकारी उनकी बात सुनने की बजाय दबाब डाल रहे हैं।
यह भी पढ़ें: टोंक के हनोतिया के भवानी सिंह राजावत और ओम बिड़ला ने साथ की थी कारसेवा, देखें तस्वीरें
टोंक जिला कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश
उपरोक्त आरोपियों से परेशान होकर विधवा महिला ने आज कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर गुहार लगाई है कि उनकी समस्या का समसाधान किया जाए या फिर परिवार के सभी सदस्यों को इच्छामृत्यु दी जाए। अब इस पूरे मामले पर कलेक्टर डॉ. सौम्या झा का कहना है कि शिकायत मिलने के बाद पुलिस को कार्रवाही के लिए कहा गया है। कलेक्टर ने कहा कि पीड़िता को एसडीएम के यहां वाद दायर करने के लिए भी कहा गया है और साथ ही एसपी से भी पूरी तथ्यात्मक रिपोर्ट मंगवाई है। अगर इस मामले में शिक्षक जसराम मीणा की लिप्तता पायी जाती है तो इस मामले में कड़ी कार्रवाही अमल में लाई जाएगी।
पति ने गिरवी रखी थी जमीन
खबर है कि ममता के पति घनश्याम ने अपने जीवित रहते 8 बीघा जमीन रामफूल मीणा को गिरवी रखी थी। 2021 में घनश्याम की असामयिक मौत होने के बाद गिरवी रखने वाले रामफूल मीणा ने उस जमीन पर कब्जा कर लिया और जमीन को अपनी बताते हुए उस पर फसल की बुवाई करना शुरू कर दी थी। अब इसी मामले को लेकर विवाद हुआ है।