जयपुर। लोकसभा चुनाव जल्द ही नजदीक आने वाले हैं और सभी राजनीतिक दल प्रचार को लेकर अपना दम लगा रहे हैं। लेकिन, इसी बीच राहुल गांधी (Rahul Gandhi) , कुत्ता और बिस्किट को लेकर भाजपा व कांग्रेस आपस में उलझ गई हे। इन दोनों ही राजनीतिक दलों का मुद्दा देश के विकास से भटक कर एक कुत्ते को बिस्किट खिलाने पर अटक गया है। दरअसल, राहुल गांधी द्वारा हाल ही में अपनी भारत जोड़ा न्याय यात्रा के दौरान कुत्ते को बिस्किट खिलाने का वीडियो सामने आया था। इस लोग इस सवाल का जवाब ढूंढने में लगे हैं कि राहुल गांधी ने कुत्ते के मालिक को बिस्किट दिया या किसी कांग्रेस वर्कर को। यह घटना झारखंड की है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
राहुल गांधी ने दिया कुत्ते को बिस्किट
इस वीडियो में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) एक कुत्ते को दुलार करते नजर आते हैं। उसें बिस्किट खिलाते हैं लेकिन वह मुंह फेर लेता है। इसके बाद राहुल साथ खड़े एक व्यक्ति को बिस्किट दे देते हैं। इसको लेकर भाजपा कह रही है कि राहुल अपने समर्थकों से भी इसी तरह का व्यवहार करते हैं। इसके जवाब में राहुल ने कहा है कि मैं कुत्तों के प्रति भाजपा के जुनून को समझ नहीं पा रहा हूं। देश के 2 सबसे बड़े दल एक-दूसरे से झगड़ भी रहे हैं तो किस बात पर, बिस्किट कांग्रेस वर्कर ने लिया या कुत्ते के मालिक ने।
How shameless
First, Rahul Gandhi made @himantabiswa ji eat biscuits 🍪 from same plate as his pet dog 🐕 Pidi
Then Congress President Khargeji compares party workers to dogs 🐕
& now, Shehzada gives a biscuit 🍪 rejected by a dog 🐕 to a party worker
This is the RESPECT… pic.twitter.com/hXZGwGa2Ks
— PallaviCT (@pallavict) February 5, 2024
यह भी पढ़ें: कांग्रेस या देश ? Rahul Gandhi ने किसके लिए किया दान, जानिए कितनी रकम दी
राहुल गांधी से डर गया कुत्ता
इसको लेकर राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का कहना है कि वीडियो में जो शख्स दिख रहा है, वह कुत्ते का मालिक है। उन्होंने कहा कि कुत्ता नर्वस था, कांप रहा था और जब मैंने उसे खिलाने की कोशिश की तो वह डर गया। इसलिए मैंने बिस्किट कुत्ते के मालिक को दे दिए और कुत्ते ने उनके हाथ से खा लिया। मुझे समझ नहीं आता कि मामला क्या है।
हिमंता बिस्व सरमा ने कसा तंज
राहुल गांधी (Rahul Gandhi) द्वारा कुत्ते को बिस्किट दिए जाने वाला यह वीडियो सामने आने के बाद भाजपा के तमाम नेता राहुल पर बरस पड़े। उनमें असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्व सरमा सबसे आगे हैं। आपको बता दें कि सरमा पहले कांग्रेस में थे और अक्सर एक किस्सा सुनाते हैं कि वह कुछ सीनियर कांग्रेसी नेताओं के साथ राहुल से मिलने गए थे। सरमा का कहना है कि राहुल गांधी के पालतू कुत्ते च्पकप ने जिस प्लेट से बिस्किट खाए, बाद में वही प्लेट कांग्रेसियों के आगे कर दी गई। बार-बार उस वाकये का जिक्र कर सरमा यह बताते रहे हैं कि राहुल पार्टी को लेकर सीरियस नहीं हैं। सरमा के अनुसार, इस घटना के कुछ दिन बाद ही उन्होंने कांग्रेस छोड़ दी।
यह भी पढ़ें: Rahul Gandhi का बड़ा बयान, BJP चाहती है दो हिंदुस्तान
हिमंता ने इसलिए छोड़ी कांग्रेस
कुत्ते वाला नया वीडियो देखकर सरमा के तेवर और तीखे हो गए। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, न सिर्फ राहुल गांधी (Rahul Gandhi) , बल्कि पूरा परिवार मुझे वह बिस्किट नहीं खिला सका। उन्होंने कहा कि मैं गर्व से असमिया और भारतीय हूं। मैंने (बिस्किट) खाने से मना कर दिया और कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया।