महाराष्ट्र- इन दिनों महाराष्ट्र की राजनीति में सियासत का बाजार गर्म है। सियासत के सियासी गलियारों में कयासों का बाजार लगा हुआ है। उद्धव ठाकरे की शिवसेना लगातार दावा करती आई है एकनाथ शिंदे की सरकार गिरने वाली है अब ऐसे में सबसे बड़ा सवाल ये उठता है कि आखिर शिंदे के इस्तीफा देने के बाद महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री कौन होगा। कुछ लोगों का दावा है कि यदि एकनाथ शिंदे मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा देते हैं तो शरद पवार के भतीजे और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अजीत पवार मुख्यमंत्री पद के दावेदार होंगे। वहीं दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता और पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का नाम भी सामने आ रहा है।
एकनाथ शिंदे की बगावत के बाद उद्धव ठाकरे को मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा देना पड़ा था। उद्धव ठाकरे आज भी जनता के बीच में सहानुभूति रखते हैं। एक सर्वे के मुताबिक एकनाथ शिंदे के बाद महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को बनाया जाए इस पर सबसे ज्यादा प्रतिक्रियाएं आई है।
सरकार का डेथ वारंट हुआ जारी
एकनाथ शिंदे की महाराष्ट्र सरकार पर बयान जारी करते हुए शिवसेना के संजय राउत ने कहा महाराष्ट्र सरकार का डेथ वारंट जारी हो गया है। पार्टी अदालत के आदेश का इंतजार कर रही है। याचिका में सरकार के 16 विधायकों को अयोग्य घोषित किया गया है। राउत ने दावा किया है एकनाथ शिंदे की महाराष्ट्र सरकार 15 से 20 दिन के भीतर गिर जाएगी। इससे पहले भी शिवसेना के नेता शिंदे सरकार के गिरने का दावा कर चुके हैं।