जयपुर- आगामी 3 मई को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का जन्मदिन है ऐसे में पार्टी के नेताओं व कार्यक्रर्ताओं की ओर से जगह-जगह मुख्यमंत्री गहलोत को जन्म दिवस की शुभकामनाओं के पोस्टर एवं होर्डिंग लगाएं गए हैं। लेकिन जन्मदिन से पहले ही मुख्यमंत्री का एक होर्डिंग चोरी होने का मामला सामने आया है। दरअसल यह होर्डिंग मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के जन्मदिन को लेकर विश्वकर्मा स्थित महात्मा ज्योतिबा फुले राष्ट्रीय संस्थान में शुभकामनाएं देने के लिए लगाया गया था। हार्डिंग चोरी होने का मामला विश्वकर्मा थाने में दर्ज करवाया गया है। मुख्यमंत्री के हार्डिंग चोरी होने के मामले को लेकर पुलिस बेड़े में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस जगह-जगह तलाशी ले रही है पुलिस का मानना है किसी असामाजिक तत्वों द्वारा मुख्यमंत्री का हार्डिंग चोरी किया गया है।
सीताराम सैनी ने विश्वकर्मा थाने में उपस्थित होकर मामला दर्ज करवाया है। मामले की जानकारी देते हुए सीताराम सैनी ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के जन्म दिवस के अवसर पर विश्वकर्मा स्थित महात्मा ज्योतिबा फुले राष्ट्रीय संस्थान में एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। रक्तदान शिविर के अवसर पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को शुभकामनाएं देने के लिए हार्डिंग लगाया गया था। लेकिन जब वह हार्डिंग लगने के बाद वापस कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे तो हार्डिंग वहां से गायब था। सीताराम सैनी की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है।
पुलिस जुटी जांच में
मुख्यमंत्री के हार्डिंग चोरी होने की सूचना मिलते ही वीकेआई थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और मौका मुआयना किया। इस पूरे मामले की जांच वीकेआई थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर राजकुमार को सौंपी गई है। इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए राजकुमार अज्ञात बदमाश की तलाश में जुटे हैं।