नई दिल्ली- लोकसभा चुनाव 2024 से पहले भारतीय जनता पार्टी ने पसमांदा मुसलमानों को साधने की तैयारी पूरी कर ली है। आगामी चुनावों के मध्यनजर भारतीय जनता पार्टी मुस्लिम वोटर्स को अपनी ओर करने के लिए 10 मई से अभियान शुरू करने जा रहीं है। इस अभियान के तहत भाजपा मुस्लिम मोर्चा का अशरफ से पसमांदा तक पहुंचने का प्रयास करेगी। इस अभियान के अंतर्गत 65 मुस्लिम बहुल लोकसभा क्षेत्रों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार किया जाएगा। इस अभियान के तहत 3 लाख 25 हजार मुस्लिम मोदी मित्र धरातल पर योजनाओं का लाभ मिल सके इसके लिए प्रचार प्रसार करेंगे।
65 लोभा क्षेत्रों पर रहेगा जोकसर
प्रचार के दौरान भाजपा का 65 लोकसभा क्षेत्रों मे खास जोर रहेंगा। इस अभियान के तहत उन विधानसभ क्षेत्रों को चुना गया है जिसमें 30 प्रतिशत से अधिक मुस्लिम वोटर है। यूपी और बंगाल के 13-13 लोकसभा क्षेत्र, तमिलनाडु व लक्ष्यद्वीप का 1-1 लोकसभा क्षेत्र शामिल है। इसके साथ ही केरल के 8 असम के 6, महाराष्ट्र, गोवा, तेलंगाना, दिल्ली और हरियाणा के 2- 2 लोकसभा क्षेत्रों को शामिल किया गया है। जम्मू कश्मीर के 5, मध्य प्रदेश के 3 और बिहार के 4 लोकसभा क्षेत्र को शामिल किया गया है। इन सभी क्षेत्रों में भाजपा सरकार की योजनाओं का लाभ मुस्लिम समुदाय तक पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा। प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र में 5000 मुस्लिम मोदी मत रहेंगे। जो इन योजनाओं का प्रचार प्रसार करेंगे।