कच्चा दूध हमारी हेल्थ के साथ-साथ स्किन के लिए भी फायदेमंद है।

कच्चे दूध को रोजाना स्किन पर लगाने से इसमें चमक आती है।

हल्दी के साथ दूध का पेस्ट चेहरे पर लगाने से झुर्रियां दूर होती हैं।

दूध में गुलाब जल मिलाकर बॉडी मसाज करने से स्किन सुंदर बनती है।

कच्चे दूध में पपीता, शहद मिलाकर स्किन पर लगाने से टैनिंग दूर होती है।

कच्चा दूध स्किन की क्लिंजिंग यानि साफ-सफाई करता है।

इसके प्रयोग से स्किन में आने वाली अधिकतर प्रॉबलम्स दूर हो जाती हैं।

सर्दियों में शहद और दूध मिलाकर लगाने से स्किन में रुखापन नहीं आता है।

दूध को अलग-अलग फलों में मथकर इसका मास्क भी बनाया जाता है।

कच्चे दूध को स्किन पर लगाने से बुढ़ापा दूर हो उम्र जवां दिखने लगती है।