कर्नाटक– कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टीया चुनाव प्रचार में लगी हुई है। सभी पार्टियां अपने पक्ष में मतदाताओं को करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। इसी बीच राहुल गांधी जनसभा करने के लिए कर्नाटक के तुमकुरु पहुंचे। राहुल गांधी की सभा को संबोधित करने के दौरान घटित हुई घटना चर्चा का विषय बन गई। दरअसल राहुल गांधी सभा को संबोधित करते हुए अपना भाषण दे रहे थे इसी दौरान मस्जिद से अजान की आवाज आई। अजान की आवाज सुनकर राहुल गांधी ने अपना भाषण रोक दिया। इस दौरान जैसे ही रैली में मौजूद लोगों की आवाज सुनाई देने लगी तो राहुल गांधी ने उन्हें भी इशारे से चुप रहने का संदेश दिया।
राहुल गांधी ने साधा पीएम पर निशाना
राहुल गांधी ने कर्नाटक चुनाव को लेकर चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा। राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा चुनाव किसी व्यक्ति विशेष का नहीं है प्रधानमंत्री मोदी को यह समझना होगा। राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा मोदी सिर्फ अपना महिमामंडन करते हैं। वह अपने भाषण के दौरान सीएम बोम्मई ओर बी एस येदियुरप्पा का नाम तक नहीं लेते। राहुल गांधी ने कहा कमिशन की जानकारी प्रधानमंत्री मोदी को भी थी। लेकिन वह इस पर कार्यवाही क्यों नहीं करते।