Jaipur Metro: राजस्थान की भजनलाल सरकार ने जयपुर मेट्रो फेज.2 में बड़ा बदलाव करते हुए सीतापुरा से अंबाबाड़ी तक प्रस्तावित मेट्रो को विद्याधर नगर तक चलाने का ऐलान कर दिया है। (Jaipur Metro) अंतरिम बजट पेश करते समय दीया कुमारी ने मेट्रो फेज.2 के नए रूट की डीपीआर तैयार करने के निर्देश दिए है। कांग्रेस सरकार के समय फेज.2 की पहली डीपीआर बनाई जा चुकी है।
यह भी पढ़ें: Rajasthan Budget 2024-25: दीया कुमारी ने कांग्रेस नेता को जमकर धोया! फिर जो हुआ ..
कांग्रेस सरकार के समय जयपुर में सीतापुरा से अंबाबाड़ी तक मेट्रो, बड़ी चौपड़ से ट्रांसपोर्ट नगर और मानसरोवर से अजमेर रोड तक मेट्रो ट्रैक प्रस्तावित था। लेकिन अब सीतापुरा से विद्याधर नगर तक मेट्रो ट्रैक बनाने की तैयारी है। (Jaipur Metro) सीकर और शेखावाटी इलाकों से हर दिन बड़ी संख्या में लोग काम के लिए जयपुर आते है। ऐसे में सीतापुरा से विद्याधर नगर तक आने वाले लोगों को भी राहत देगी।
14 नंबर पुलिया तक विस्तार होने पर ज्यादा होगा फायदा
भजनलाल सरकार द्वारा मेट्रो फेज.2 का विस्तार अंबाबाड़ी से विद्याधर नगर तक कर दिया है। (Jaipur Metro) लेकिन इसके बाद भी इसका ज्यादा फायदा होता नहीं दिख रहा है। क्योंकि शेखावाटी से आने वाले लोग 14 नंबर पुलिया पर ही उतर जाते है और इसके बाद उनको दूसरे साधन की जरूरत है। लेकिन अगर विद्याधर नगर से आगे 14 नंबर पुलिया तक इसका विस्तार होता है तो इसका फायदा ज्यादा होगा। विद्याधर नगर से 14 नंबर तक 2 नए मेट्रो स्टेशन बनने की संभावना है। विद्याधर नगर के बाद मुरलीपुरा और 14 नंबर पुलिया पर मेट्रो स्टेशन बननाकर इसका फायदा उठाया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: https://www.morningnewsindia.com/web-stories/rajasthan-budget-2024-ki-10-khas-bate/
सीतापुरा से विद्याधर नगर तक दो दर्जन से ज्यादा स्टेशन प्रस्तावित
सीतापुरा से विद्याधर नगर तक 2 दर्जन से ज्यादा नए मेट्रो स्टेशन बनना प्रस्तावित है। (Jaipur Metro) सीतापुरा, प्रतापनगर, हल्दीघाटी गेट, सांगानेर, एयरपोर्ट स्टेशन, दुर्गापुरा, महावीर नगर, गोपालपुरा, देवनगर, टोंक फाटक, गांधीनगर मोड़, स्टेडियम, नारायण सिंह सर्किल, अस्पताल, अजमेरी गेट, गवर्नमेंट हॉस्टल, सिंधीकैंप, कलेक्ट्रेट सर्किल, पानीपेच, अंबाबाड़ी और विद्याधर नगर तक दौड़ेगी।