लाल गुलाब को सच्चे प्रेम का प्रतीक मान कर युवा इसे एक-दूसरे को देते हैं
अब आप भी इसे आसानी से अपने घर में उगा सकते हैं। जानिए आसान टिप्स
सबसे पहले तो एक गमले में मिट्टी, बजरी को बराबर मिलाकर भर लें।
अब इस मिट्टी में सड़े गोबर की खाद या ऑर्गेनिक खाद को भी मिलाएं।
इस तरह आपके पास मिट्टी तैयार हो गई हैं। इसमें गुलाब का पौधा लगाएं।
गमले को ऐसे जगह रखें जहां कम से कम छह घंटों तक उसे धूप मिले।
अब इसमें हर दूसरे दिन पानी दे ताकि गमले की मिट्टी में नमी बनी रहें।
गुलाब के पौधे में ज्यादा फूल आएं, इसके लिए उसमें सरसों खली डालें।
इसमें समय-समय पर नीम के पत्ते. मिनरल्स और गोबर की राख भी डालते रहें।
इस तरह देख रेख करने से घर पर लगे हुए गुलाब के पौधे में खूब गुलाब आएंगे।