Gaon Chalo Abhiyan 2024: बीजेपी ने लोकसभा चुनावों से पहले गांव चलो अभियान के जरिए देश भर में मोदी सरकार के कार्यकाल की योजनाओं का प्रचार करने की योजना बनाई है। (Gaon Chalo Abhiyan 2024) इसी के मद्देनजर राजस्थान में आज से बीजेपी के गांव चलो अभियान की शुरुआत हो गई है। यह अभियान तीन दिन तक चलेगा और बीजेपी के करीब 1 लाख नेता पदाधिकारी और कार्यकर्ता 50 हजार स्थानों पर एक दिवसीय रात्रि विश्राम करेंगे।
यह भी पढ़ें: Gaon Chalo Abhiyan 2024: मिशन 25 के लिए 3 दिन गांव में रहेगी भजनलाल सरकार, जानें पूरा प्लान
रात्रि विश्राम करेंगे बड़े नेता
अभियान के पहले दिन सीएम भजनलाल शर्मा, उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा, कैबिनेट मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ के साथ सभी बड़े नेता आज अलग- अलग गांवों में रात्रि विश्राम करेंगे।
सीएम नागौर में और डिप्टी सीएम सीकर में करेंगे रात्रि विश्राम
गांव चलो अभियान के तहत पहले दिन सीएम भजनलाल शर्मा नागौर जिले के गोगेलाव गांव में रात्रि विश्राम करेंगे। वहीं, डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा का सीकर जिले के गांव में रात्रि विश्राम का कार्यक्रम हैं। (Gaon Chalo Abhiyan 2024) राज्यवर्धन सिंह राठौड़ कालवाड़ ग्राम पंचायत में रात्रि विश्राम करेंगे। प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी भीलवाडा, राजेंद्र राठौड़ चूरू, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया जयपुर शहर, अरूण चतुर्वेदी जयपुर दक्षिण, अशोक परनामी अलवर दक्षिण में रात्रि विश्राम करेंगे।
यह भी पढ़ें: Gaon Chalo Abhiyan: PM मोदी को खास तोहफा देंगे CM भजनलाल शर्मा, पहले इम्तिहान के लिए जबरदस्त तैयारी
मोदी सरकार की योजनाओं का प्रचार करेंगे
इस अभियान के तहत 20 प्रकार के विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करने होंगे। जिसमें ग्रामीण लोगों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और प्रदेश की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया जाएगा। (Gaon Chalo Abhiyan 2024) बीजेपी को शहरी पार्टी माना जाता है लेकिन इस बार वह ग्रामीण वोट बैंक को अपनी ओर करना चाहती है और इस अभियान का असर लोकसभा चुनावों में देखने को मिलेगा।