कर्नाटक विधानसभा चुनावों को लेकर सोमवार को भाजपा ने अपना घोषणा पत्र जारी किया जिसमें जनता को रिझाने की पूरी कोशिश की गई। वहीं अब कांग्रेस पार्टी ने भी अपने घोषणा पत्र का ऐलान किया है। कांग्रेस पार्टी भी यूथ वोटर्स को साधने के लिए पूरी कोशिश कर रही है। कांग्रेस ने कर्नाटक चुनावों को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक परिवार को 200 यूनिट बिजली फ्री देने सहित परिवार की प्रत्येक महिला मुखिया को हर महीने 2 हजार रुपए देने की घोषणा की है। इनके अलावा बेरोजगारों को 2 साल के लिए 3 हजार रुपए और सरकार की बसों में मुफ्त यात्रा का भी तोहफा दिया है।
कांग्रेस पार्टी का कहना है कि अगर उनकी सरकार बनती है तो वे बजरंग दल जैसे संगठनों को बैन करेंगे। साथ ही धर्म के नाम पर नफरत फैलाने वाले सभी संगठनों पर प्रतिबंधित लगाया जाएगा। पार्टी ने स्पष्ट कहा है कि नफरती संगठनों पर तुरंत एक्शन लिया जाएगा। कांग्रेस पार्ट के घोषणा पत्र के ऐलान के दौरान पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के अलावा पूर्व मुख्यमंत्री और विपक्ष के नेता सिद्धारमैया, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।
भाजपा के घोषणा पत्र की खास बातें
बीजेपी पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बेंगलुरु में सोमवार को अपना घोषणा पत्र 'प्रजा ध्वनि' जारी किया। भारतीय जनता पार्टी ने आज जो घोषणा पत्र जारी किया है उसे लेकर पहले ही काफी चर्चा की जा चुकी है। इस घोषणा पत्र की 2 बड़ी खास बातें है। पहली घोषणा पत्र में पार्टी ने यूनिफॉम सिविल कोड का वादा किया है। दूसरी महत्वपूर्ण बात यह है कि बीपीएल परिवार को 3 रसोई गैस सिलेंडर मुफ्त देने का भी वादा किया गया है। इन दोनों ही बड़ी वजह से चर्चा का विषय बन गया है।