Pathum Nissanka Double Century: श्रीलंका के ओपनर बल्लेबाज पथुम निसांका ने वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक लगा दिया हैं। उन्होंने शुक्रवार (09 फरवरी 2024) को अफगानिस्तान के खिलाफ पल्लेकेले मैदान में नाबाद 210 रन की पारी खेली। इसी के साथ पथुम निसांका श्रीलंका के लिए वनडे में दोहरा शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। न सिर्फ वनडे इंटरनेशनल में बल्कि उनके नाम लिस्ट-ए क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने का कारनामा दर्ज हैं।
तोड़ दिया सनथ जयसूर्या का रिकॉर्ड
(Break Record Sanath Jayasuriya)
पथुम निसांका अब श्रीलंका के एकमात्र बल्लेबाज हैं, जिनके नाम वनडे और लिस्ट-ए, दोनों में दोहरा शतक हैं। उन्होंने पूर्व कप्तान और अपने समय के विस्फोटक बल्लेबाज रहे सनथ जयसूर्या के रिकॉर्ड (Sanath Jayasuriya Record) को भी ध्वस्त कर दिया। जयसूर्या ने साल 2000 में भारत के खिलाफ 189 रन की पारी खेली थी, जो अभी तक श्रीलंका के किसी भी बल्लेबाज की सबसे बड़ी वनडे पारी थी। लेकिन अब यह उपलब्धि निसांका के पास हैं।
यह भी पढ़े: शिव के रंग में डूबेगा वाराणसी का गंजारी स्टेडियम, तस्वीरों पर टिकी रह जाएंगी आंखे
संगकारा को छोड़ दिया पीछे
(Nissanka Beat Sangakkara)
निसांका ने पूर्व कप्तान कुमार संगकारा के एक रिकॉर्ड को भी अब अपने नाम कर लिया है। उन्होंने श्रीलंकाई जमीन पर सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज होने का गौरव हासिल कर लिया हैं। इससे पहले यह उपलब्धि संगकारा के नाम थी, जिन्होंने 2013 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 169 रन बनाए थे।
यह भी पढ़े: TATA ने 5 साल के लिए जीता IPL स्पॉन्सरशिप का अधिकार, हर साल देने होंगे 500 करोड़
पथुम निसांका की विस्फोटक पारी
(Pathum Nissanka Double Century)
25 वर्षीय पथुम निसांका ने अपनी दोहरी शतकीय पारी में 139 गेंद का सामना किया। इस दौरान उनके बल्ले से 20 चौके और आठ छक्के देखने को मिले। उनका स्ट्राइक रेट 151.08 का रहा। इस दोहरे शतक की बदौलत श्रीलंका ने 50 ओवर में तीन विकेट पर 381 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था। यह पथुम निसांका की 50वीं वनडे पारी थी। इसी के साथ वह 50वीं वनडे पारी में 150 से ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के पहले और एकमात्र बल्लेबाज भी बने।