जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Bhajan Lal Sharma) ने नागौर के गोगेलाव में जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि देश के विकास का आंकलन गांव के विकास के परिप्रेक्ष्य में किया जाता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हर घर बिजली एवं जल पहुंचाने के लक्ष्य के साथ ही लघु एवं कुटीर उद्योगों के उत्थान के लिए वोकल फॉर लोकल का नारा भी दिया है। ऐसा इसलिए कि गांवों के सर्वांगीण विकास के साथ वर्ष 2047 तक विकसित भारत (Developed India) का संकल्प पूरा हो सके।
यह भी पढ़ें: Bhajan Lal Sharma Live : वीर तेजा महिला शिक्षण एवं शोध संस्थान की लड़कियों ने ऐसे मारी गुलाटियां, देखें
स्थानीय जनप्रतिनिधियों की मांग पूरी की
भजन लाल शर्मा (Bhajan Lal Sharma) ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों की मांग को पूरा करते हुए सीवरेज की समस्या के निस्तारण एवं राष्ट्रीयकृत बैंक का एटीएम लगाये जाने के संबंध में आवश्यक कार्यवाही के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि उप स्वास्थ्य केन्द्र गोगेलाव को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में क्रमोन्नत किया जाएगा।
ऑनलाइन भुगतान कर खरीदी मिट्टी की बोतल
मुख्यमंत्री ने ऑनलाइन भुगतान (Bhajan Lal Sharma Online Payment) के माध्यम से मिट्टी की बोतल खरीदकर डिजिटल इंडिया एवं वोकल फॉर लोकल का संदेश (Vocal For Local Message) दिया। इस दौरान श्री शर्मा प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थी के घर भी पहुंचे। साथ ही, उन्होंने राजीविका के तहत स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिला लाभार्थियों को 2 करोड़ 15 लाख 50 हजार रूपए का चेक प्रदान किया। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, खाद्य सुरक्षा योजना तथा राजीविका के लाभार्थियों एवं स्थानीय व्यापारियों के साथ भी संवाद किया। मुख्यमंत्री ने रात्रि प्रवास गोगेलाव गांव में ही किया।
यह भी पढ़ें: जयपुर में CM Bhajanlal Sharma ने लगाई गजब दौड़! देखने वाले रह गए भौचक्के, देखें वीडियो
ये नेतागण भी रहे उपस्थित
इस अवसर पर संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल, सार्वजनिक निर्माण राज्य मंत्री डॉ. मंजू बाघमार, राजस्व राज्य मंत्री विजय सिंह, पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री सी.आर. चैधरी, पूर्व सांसद ज्योति मिर्धा सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे।