इन दिनों डॉग्स को पालतू बनाना एक कॉमन फैशन बन चुका है।
अगर आप भी अपने घर पर डॉग लाना चाहते हैं तो कुछ बातों का ध्यान रखें।
डॉग्स लाते समय स्थानीय नस्लों को ही चुनें। उनकी देखरेख करना आसान होता है।
ध्यान रखें कि विदेशी डॉग्स का मेंटेनेंस और रहन-सहन काफी महंगा होता है।
डॉग्स पालना केवल एक शौक नहीं है बल्कि आपको उनके साथ खेलना भी होगा।
पालतू डॉग्स का समय-समय पर वैक्सीनेशन करवाते रहें, इससे आप भी सेफ रहेंगे।
डॉग्स को खाना खिलाते वक्त सावधानी रखें, इंसानों वाला खाना उन्हें न खिलाएं।
उन्हें रोजाना सुबह-शाम थोड़ी देर के लिए घर से बाहर घुमाने जरूर ले जाएं।
पालतू बनाने के लिए कभी भी हिंसक नस्ल वाले खतरनाक डॉग्स घर पर न लाएं।
उन्हें कंट्रोल करना बेहद कठिन होता है, इसलिए उनसे दूर रहना ही ठीक है।