जयपुर। आईपीएल 2023 के दौरान विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच झगड़े की खबरें अभी काफी चल रही हैं। हालांकि, क्रिकेट मैच में खिलाड़ियों के आपस में भिड़ जाने का यह सिलसिला नया नहीं बल्कि काफी पुराना है। आपको बता दें कि भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ी भी आपस में मैच के दौरान कई बार भिड़ चुके हैं। भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ियों के बीच मैदान पर हुए झगड़े आज भी फैन्स को याद हैं. ऐसे विराट और गंभीर के झगड़े के बीच आइए जानते हैं कि भारत-पाक के खिलाड़ियों की बीच नोकझोंक के बारे में-
पाकिस्तानी क्रिकेटर ने खोला सचिन का बड़ा राज, जानिए क्यों नहीं चल पा रहा उनका बेटा
धोनी और अफरीदी की फाइट
2005 में विशाखापट्टनम वनडे मैच में धोनी ने 148 रनों की यादगार पारी खेली थी. इस मैच में महेंद्र सिंह धोनी और शाहिद अफरीदी के बीच गजब की जंग हुई थी. धोनी नंबर 3 पर बैटिंग करने आए और उन्होंने अफरीदी की एक गेंद पर चौका जड़ दिया. इस पर अफरीदी ने अपना आपा खो दिया और धोनी को गुस्से में कुछ कह दिया. धोनी ने इसका जवाब छक्का लगाकर दिया.
धोनी को ऐसे ही नहीं कहा जाता कप्तानों का कप्तान, ये 5 आंकड़े बनाते हैं उन्हें महान
गौतम गंभीर और अफरीदी
2007 में पाकिस्तान की टीम भारत आई थी. इस दौरान कानपुर में वनडे मैच खेला गया. इस मैच में शाहिद अफरीदी और गंभीर के बीच बहस हो गई. गंभीर ने अफरीदी की गेंद पर चौका जड़ दिया था और वे अगली ही गेंद पर सिंगल के लिए दौड़े. इस दौरान उनकी टक्कर अफरीदी से हो गई. इसको लेकर दोनों खिलाड़ियों के बीच जमकर नोक-झोंक हुई.