जयपुर। भारत में पेट्रोल की कीमत बढ़ने से इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की बिक्री बढ़ गई है। पिछले 2 साल में कई कंपनियों ने इलेक्ट्रिक बाइक्स लॉन्च की है। लेकिन, हीरो स्प्लेंडर प्लस देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक है। अब हीरो स्प्लेंडर बाइक में इलेक्ट्रिक किट लगाकर इसको पूरी तरह से इलेक्ट्रिक बाइक बनाने वाली किट भी मार्केट आ गई है। ऐसे में हीरो स्प्लेंडर यूजर्स पेट्रोल का खर्च बचाना चाहते हैं उनके लिए विकल्प है। इस इलेक्ट्रिक किट के इस्तेमाल की आरटीओर की तरफ से मंजूरी भी मिल गई है।
चौकोर पहियों वाली साइकिल देख दुनिया हैरान, इस वीडियो में देखें कैसे चलती है
इतना आएगा खर्चा
हीरो स्पलेंडर ईवी कंवर्जन किट महाराष्ट्र के ठाणे स्थित ईवी स्टार्टअप कंपनी ळवळव।1 द्वारा लॉन्च की गई है, जिसकी कीमत 35,000 रुपये है। इस पर 6000 रुपये से ज्यादा जीएसटी भी लग जाएंगे। इसके साथ ही आपको बैटरी कॉस्ट अलग से देना होगा। कुल मिलाकर ईवी कन्वर्जन किट और बैटरी का खर्च करीब एक लाख रुपये हो जाएगा। आपको गोगोए1 इस इलेक्ट्रिक किट पर 3 साल की वॉरंटी भी दे रही है। इसको लेकर कंपनी का दावा है कि इसमें लगी बैटरी को फुल चार्ज करने पर 151 किलोमीटर से ज्यादा चला सकते हैं।
सेकेंड हैंड कार ले रहे हैं तो जरा सावधान! सबसे पहले चेक करें ये 5 जरूरी चीजें
भारत में ये रही टॉप सेलिंग इलेक्ट्रिक बाइक्स
भारत में फिलहाल पिछले 2 साल में टॉप सेलिंग बाइक्स में रिवॉल्ट आरवी400 के साथ ही टॉर्क क्रैटॉस, ओबेन रोर, होप ऑक्सो, मैटर ऐरा, कोमाकी रेंजर समेत कई धांसू इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च हुई हैं और इनकी खूब बिक्री भी हो रही है। ऐसे में लोगों के सामने स्टार्टअप कंपनी ळवळव।1 ने जो इलेक्ट्रिक किट का ऑप्शन रखा है, वो भी खर्चीला है। कंपनी 1.45 लाख में रीफर्बिश्ड स्प्लेंडर, सीडी डीलक्स और सीडी डॉन को इलेक्ट्रिक किट से लैस करके बेच रही है और इसे ऑनलाइन ऑर्डर किया जा सकता है।