कंगाली और कलह से जूझते पाकिस्तान में राजनीति को लेकर एक बड़ा कदम उठाया गया है। सरकार और विपक्षी पार्टी पीटीआई के बीच एक अहम समझौता किया गया है। जिसमें देशभर में एक ही दिन चुनाव कराने की सहमति बनी है। चुनाव की तारीख को लेकर अभी तक यहां सहमति नहीं बनी है। सत्ता पक्ष और विपक्षी नेताओं के बीच हुई एक बैठक में यह फैसला हुआ। पाकिस्तान में काफी लंबे समय से चुनावों को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। ऐसे में यह फैसला राजनीति की दृष्टि से बहुत बड़ा कदम है। सत्ता पक्ष से बैठक में नवाज की पार्टी से ख्वाजा साद रफीक, आजम नजीर, इशाक डार, सरदार अयाज सादिक, और यूसुफ रजा गिलानी, सैयद नवीद कमर और पीटीआई से फवाद चौधरी, शाह महमूद कुरैशी, सीनेटर अली जफर शामिल हुए थे।
इमरान की है मांग
पाकिस्तान में इमरान खान पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ पार्टी की ओर से काफी लंबे समय से खैबर पख्तूनख्वा, पंजाब में चुनाव कराने की मांग की जा रही थी। जिसे सरकार की ओर से टाला जा रहा था। अब एक ही दिन में सारे केंद्रीय और प्रांतीय चुनाव कराने पर सहमती हुई है। दोनों पक्ष चुनाव को निष्पक्ष बनाकर करने पर सहमत हुए हैं।
विधानसभा हैं भंग
पंजाब और खैबर पख्तूनख्वा में पीटीआई यानि इमरान खान की सरकार थी। जब उनकी सरकार गई तब दोनों प्रांतों की विधानसभाओं को भंग कर दिया गया। जहां अभी तक चुनाव नहीं हुए हैं। यहां सिंध और बलूचिस्तान की विधानसभाओं को भंग किया जाना है। पीटीआई की ओर से मांग कि जा रही है कि 14 मई या फिर उससे पहले यह प्रक्रिया की जाए। जिसके लिए पाकिस्तान अभी तैयार नहीं है।