राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार के इस्तीफे के बाद से पार्टी में जैसे भूचाल ही आ गया है। एक तरफ पार्टी के कार्यकर्ता शरद पवार से अपना इस्तीफा वापस लेने की मांग कर रहे है वहीं दूसरी तरफ पार्टी के अन्य नेता भी अपना इस्तीफा देने की लाइन लगा चुके है। एक के बाद एक पार्टी के सदस्यों के इस्तीफे की खबरें सामने आ रही है। हाल ही में जितेंद्र आव्हाड ने एनसीपी के जनरल सिक्रेटरी पद से इस्तीफा दे दिया है। खबरों के मुताबिक उनके साथ ठाणे शहर के सभी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों ने भी इस्तीफा दे दिया
है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जितेंद्र आव्हाड ने अपना इस्तीफा जयंत पाटिल को भेजा है। शरद पवार के बाद अजित पवार ने कहा था कि पार्टी के किसी भी सदस्य का इस्तीफा मंजूर नहीं किया जाएगा। इसके बावजूद पार्टी के सदस्य अपना पद छोड़ना चाह रहे है। आखिर ऐसी क्या वजह है कि पार्टी के नेताओं के बीच तालमेल नहीं बैठ पा रहा है और अब तक कई नेताओं के रिजाइन की खबरें सामने आ रही है।
नए अध्यक्ष के लिए हो रही बैठक
शरद पवार के इस्तीफे के ऐलान के बाद ही नए अध्यक्ष के लिए 15 सदस्यों की कमेटी बनाई गई थी। आज मुंबई के यशवंतराव चव्हाण सेंटर में पार्टी के 15 सदस्यों की बैठक का आयोजन किया जा रहा है। अध्यक्ष पद के अजित पवार, सुप्रिया सुले और प्रफुल्ल पटेल का नाम सबसे ऊपर आ रहा है। इस मीटिंग में प्रफुल्ल पटेल, सुनील तडकारे, केके शर्मा, पीसी चाको, अजित पवार, जयंत पाटिल, सुप्रिया सुले, छगन भुजबल, दिलीप पाटिल, अनिल देशमुख, राजेश टोपे, जितेंद्र अह्वाद, हसन मुशरिफ, धनंजय मुंडे, जयदेव गायकवाड़ भी मौजूद है।