राजस्थान में इन दिनों मौसम का बदला हुआ मिजाज देखा जा रहा है। हर साल मई की गर्मी से लोग परेशान होकर कूलर, एसी का सहारा लेते थे वहीं इस साल मई में भी कंबल ओढ़े जा रहे है। प्रदेशभर में कई स्थानों पर बारिश के साथ ओले गिर रहे है। इस बेमौसम की बारिश ने किसानों की फसलें तो खराब कर ही दी है अब आकाशीय बिजली से भी सुरक्षित रहने की सलाह दी जा रही है। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों के लिए कई स्थानों पर बारिश के लिए अलर्ट भी जारी कर दिया है।
कर्नाटक रैली में मोदी ने भरी हुंकार, कांग्रेस भारत विरोधी ताकतों की मदद से जीतना चाहती है चुनाव
सुरक्षित स्थानों पर शरण लें
राजस्थान में कई जगह बारिश और ओले गिरने से मौसम काफी ठंडा हो गया है। लेकिन अगले कुछ दिनों तक इसी तरह का मौसम रहने की संभावना बताई जा रही है। भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाईमाधोपुर, कोटा, बारां, झालावाड़, जैसलमेर, बीकानेर, चित्तौड़गढ़, उदयपुर जिले में तेज हवा के साथ आकाशीय बिजली और मेघगर्जन हो सकते हैं। इसलिए मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि आवश्यक काम होने पर ही घर से बाहर निकलें और ऐसी स्थिति में सुरक्षित स्थान पर जाकर शरण लें।
अगले पांच दिनों तक रहेगा आंधी-बारिश का दौर
राजस्थान में अभी जैसा मौसम अगले कुछ दिनों तक बना रहने की संभावना है। लू के झोंकों के बजाय ओले के थपेड़े सहने पड़ रहे है। मौसम विभाग के अनुसार 8 मई तक तेज आंधी, बेमौसम बारिश और वज्रपात का दौर जारी रह सकता है। राज्य के कई शहरों में तेज हवा के साथ बारिश होने की संभावना है।