हाथ की सफाई का शानदार नमूना उदयपुर में सामने आया है। यहां शातिर महिला चोरों के एक गिरोह ने दिनदहाड़े डेढ़ तोला सोने के झुमके हंसते हंसते चुरा लिए। गनीमत रही दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में सारी घटना कैद हो गई। जिसके बाद ज्वेलरी शॉप के मालिक ने शहर के घंटाघर स्थित थाने में चोरी का मामला दर्ज करवाया है। उदयपुर के मोती चोहट्टा क्षेत्र में हरवेन जी का खुर्रा में ज्वेलरी शॉप पर दो महिलाएं और एक आदमी ग्राहक बनकर पहुंचे थे।
ज्वेलरी शोरूम के मालिक ख्यालीलाल सोनी के अनुसार चोरी के समय उनकी पत्नी चंदा देवी और बेटा दीपेश ही दुकान पर मौजूद थे। उस समय दो महिला और एक आदमी दुकान पर सोने के झुमके खरीदने की बात कहकर आए। वे उन्हें झुमके दिखाने लगे तभी बातों के दौरान एक महिला ने काउंटर पर रखे सेट से हंसते हुए झुमका उठा लिया। यह सब वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो रहा था। वे लोग थोड़ी देर झुमके देखकर दूसरी दुकान देखने की कहकर निकल गए।
यह सब देखकर दुकानदार को कुछ शक हुआ। इस पर उन्होंने जब सामान संभाला और उसे वहां से कुछ गायब होने का पता लगा। इस पर को उनकी गतिविधि पर शक हुआ तो उसने सीसीटीवी कैमरा चेक किया। कैमरा देखते ही सभी के होश उड़ गए। उन्होंने शातिर चोरों के खिलाफ घंटाघर थाने में तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कराया। जहां सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।