खराब मौसम के कारण आगे भी यात्रा रह सकती है बाधित
चार धाम यात्रा पर इन दिनों बदलते मौसम का असर देखने को मिल रहा है। उत्तराखण्ड के मौसम के लिए मौसम विभाग की ओर से अलर्ट जारी किया गया है। जिसमें वहां के मौसम का मिजाज इन दिनों खराब रहने की बात कही गई है। पहले भी केदारनाथ-बदरीनाथ, यमुनोत्री के साथ चार धाम की यात्रा का रास्ता मौसम के कारण खराब रहने वाला है। पहले से ही यहां कई तीर्थ यात्री मौसम के कारण फंसे हुए हैं ।
अंधड़ के साथ आएगी बारिश
मौसम विभाग की मानें तो यहां चार मई को अंधड़ के साथ बारिश आने की संभावनाएं बन रही हैं। यह सिर्फ एक दो दिन नहीं रहने वाला इस सप्ताह के अंत तक ऐसा ही मौसम रहने के आसार हैं। उत्तरकाशी, रूद्रप्रयाग, बागेश्वर, चमोली, पिथौरागढ़ में भी बारिश और बर्फबारी की संभावनाएं बताई जा रही हैं।
यात्रा भी है स्थगित
यहां बिगड़ते हुए मौसम को देखते हुए अभी तक 3 मई की यात्रा को पहले ही स्थगित कर दिया था। यात्रा में पहले से ही तीर्थ यात्रियों के फंसे होने की संभावना के बाद से ही अब यात्रा मार्ग पर किसी को भी जाने की अनुमति नहीं है। दूसरी ओर गंगोत्री यमुनोत्री के मार्ग और बदरीनाथ मार्ग में अभी भी बारिश होने के कारण वहां भी यात्रियों को आगे बढ़ने में परेशानी आ रही है।