जयपुर। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब सिरोही आ रहे हैं। पीएम मोदी 12 मई को आबूरोड में विशाल जनसभा को संबोधित करने जा रहे हैं। इससे पहले 30 सितंबर को प्रधानमंत्री सिरोही आए थे। उस दिन वे कार्यक्रम में काफी देरी से पहुंचे। ऐसे में उन्होंने मंच पर आकर जनसभा में उपस्थित लोगों को प्रणाम करते हुए देरी से आने के लिए माफी मांगी थी। देरी से पहुंचने के कारण उन्होंने जनसभा को संबोधित नहीं किया। मंच से उन्होंने सिर्फ इतना ही कहा था कि जल्द ही वो वापस लोगों के बीच हाजिर होंगे। अब फिर पीएम मोदी यहां आ रहे हैं।
राजस्थान के किसान जमकर कराएं अपनी गाय—भैंसो का बीमा, सरकार देगी प्रीमियम
पीएम मोदी इसलिए आ रहे राजस्थान
आपको बता दें कि 28 जनवरी 2023 को प्रधानमंत्री मोदी भीलवाड़ा आए थे और गुर्जर समाज की ओर से आयोजित देवनारायण जयन्ती समारोह में शामिल हुए थे। इसके बाद 12 फरवरी को दौसा में दिल्ली मुम्बई एक्सप्रेस वे के दिल्ली दौसा लालसोट मार्ग का शुभारम्भ करने आए थे। उद्घाटन कार्यक्रम के बाद दौसा में पीएम मोदी ने विशाल जनसभा को संबोधित किया था। अब 12 मई को सिरोही के आबूरोड का प्रस्तावित दौरा है। इस तरह चार महीने में मोदी का तीसरा दौरा है।
हंसते-हंसते रुला गई दुकानदार को दो महिलाएं
भाजपा कार्यकर्ताओं में भरेंगे जीत का जोश
प्रधानमंत्री मोदी के दौरे को लेकर पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी और अन्य पदाधिकारियों ने तैयारियां तेज कर दी है। इस संबंध में सीपी जोशी ने बीजेपी पदाधिकारियों की बैठक ली। अलग-अलग नेताओं को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस साल राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव है। चुनावी साल में पीएम मोदी के दौरे को महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इस दौरे से बीजेपी संगठन के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं में नया जोश आएगा।
राजस्थान में 8 मई तक जारी रहेगा बेमौसम बारिश और वज्रपात का दौर
गुटबाजी को कमजोर करेंगे
आपको बता दें कि राजस्थान भाजा में 2 गुट बने हुए हैं। पहला गुट वसुंधरा राजे का है और दूसरा गुट एंटी वसुंधरा राजे का है। पिछले दिनों बीजेपी के राष्ट्रीय नेतृत्व ने प्रदेश भाजपा की कमान सांसद सीपी जोशी को सौंपी है। गुटबाजी को दूर करने के लिए सेंट्रल से नए नेता को राजस्थान भेजकर नई जिम्मेदारी दी गई। साथ ही इन चुनावी रैलियों के जरिए पार्टी यह संदेश देना चाहती है कि आगामी चुनाव प्रधानमंत्री मोदी के चेहरे पर ही लड़ा जाएगा। इस बारे में कई नेता खुलकर बयान भी दे चुके हैं। नए प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी पार्टी के सभी नेताओं को एक जाजम पर लाने की कोशिश में जुटे हैं।