जयपुर। मिस इंडिया 2023 नंदिनी गुप्ता का अपने शहर कोटा पहुंची है जहां उनका जबरदस्त स्वागत किया गया। नंदिनी ने भी इस पल को काफी एंजॉय किया। इस दौरान उन्होंने अपने भविष्य के प्लान की भी जानकारी दी। उन्होंने बॉलीवुड में जाने को लेकर चुप्पी तोड़ते हुए कुछ कहा है।
The Kerala Story के मेकर्स ने लिया यूटर्न, हटा दी 32000 हिंदू लड़कियों को मुस्लिम आतंकी बनाने वाली बात
नंदिनी गुप्ता का शानदार स्वागत
फेमिना मिस इंडिया का खिताब जीतने के बाद पहली बार अपने शहर कोटा पहुंचीं नंदिनी गुप्ता का खास स्वागत किया गया। सिर पर मिस इंडिया का ताज और चेहरे में मुस्कान के साथ नंदिनी मंगलवार को कोटा पहुंचीं। इस दौरान रोडशो के अंदाज में वो अपनी गाड़ी से लोगों का इस्तकबाल करती दिखीं।
दौसा: विवाह मंडप में फेरों के दौरान हुआ कांड, लोगों ने खुलवा लिए दूल्हे के कपड़े
खुली गाड़ी में किया रोड़ शो
कोटा में नंदिनी खुली गाड़ी से ही शहर की सड़कों पर लोगों के बीच से गुजरीं। फिर उन्होंने शहर के सर्किट हाउस स्थित गणेश मंदिर में भगवान का आशीर्वाद लिया। नयापुरा चौराहे से लेकर रामपुरा पुरानी सब्जी मंडी स्थित अपने घर बाकायदा रोडशो के अंदाज में पहुंचीं।
500 रुपए प्रतिमाह पेंशन ने बदली राजस्थान के शिवराज सांखला की जिंदगी, ऐसे हासिल की सफलता
साथ थे माता-पिता
नंदिनी गुप्ता ओपन रूफटॉप गाड़ी में शहरवासियों का अभिवादन करती हुई नजर आ रही थीं। नंदिनी अपने पिता सुमित गुप्ता, मां रेखा गुप्ता और छोटी बहन अनन्या के साथ माला रोड स्थित ट्रस्ट के स्कूल में भी पहुंची। जहां पर शिक्षकों ने उनका अभिनंदन किया।
PM मोदी अब फिर राजस्थान के सिरोही से भरेंगे हुंकार, BJP कार्यकर्ताओं को देंगे ये पावर डोज
लोगों में दिखा जबरदस्त उत्साह
मिस इंडिया नंदिनी गुप्ता के इस स्वागत समारोह में कई फैन्स ऐसे भी थे जो उनके साथ सेल्फी और तस्वीरें खिंचवाने में व्यस्त रहे। उन्होंने आधा दर्जन से ज्यादा कार्यक्रमों में शिरकत की। हर जगह पर शहर की बेटी मिस इंडिया नंदिनी का खास अभिनंदन किया गया।
राजस्थान के किसान जमकर कराएं अपनी गाय—भैंसो का बीमा, सरकार देगी प्रीमियम
अपने स्कूल में दिया सक्सेस मंत्र
पूर्व विधायक प्रह्लाद गुंजल और पूर्व बीजेपी जिला अध्यक्ष हेमंत विजयवर्गीय ने भी नंदिनी गुप्ता का अभिनंदन किया। कोटा के जवाहर नगर स्थित सभागार में कोचिंग छात्राओं से मिस इंडिया 2023 ने संवाद किया।
हंसते-हंसते रुला गई दुकानदार को दो महिलाएं
बॉलीवुड में जाएंगी
राजस्थान के कोटा पहुंचीं नंदिनी गुप्ता से जब आगे के प्लान को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा- अगर बॉलीवुड में जाने का मौका मिला तो जरूर जाऊंगी। नंदिनी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि अपने शहर में आकर बहुत अच्छा लग रहा है।