छत्तीसगढ़- छत्तीसगढ़ के धमतरी कांकेर नेशनल हाईवे पर भीषण हादसा हो गया। हादसा इतना जबरदस्त था कि दुर्घटना में 11 लोगों की मौत हो गई। तेज रफ्तार ट्रक और बोलेरो के बीच जबरदस्त भिड़ंत हुई। भिड़ंत इतनी खतरनाक थी कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए। इस दर्दनाक हादसे में 2 बच्चे और महिलाओं समेत 11 लोगों की मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर शव अपने कब्जे में लिए। हादसे में घायल हुई 6 महीने की बच्ची को अस्पताल में ले जाया गया लेकिन इलाज के दौरान बच्ची ने भी दम तोड़ दिया।
मामले की जानकारी देते हुए पुरुर थाना प्रभारी अरुण कुमार साहू ने बताया कि बोलेरो गाड़ी एक शादी समारोह से वापस मारकाटोला लौट रही थी। इस दौरान यह हादसा हो गया। बोलेरो गाड़ी में 11 लोग सवार थे। गाड़ी में सवार सभी लोगों की मौत हो चुकी है। पुलिस ने बताया कि हाईवे पर कांकेर की तरफ से आ रहे ट्रक और बोलेरो की आमने-सामने की भिड़ंत होने से बोलेरो कार पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं।
हादसे के बाद मौके पर राहगीरों की भीड़ एकत्रित हो गई। राहगीरों ने बोलेरो में दबे लोगों को बाहर निकालना शुरू किया। हादसे में एक 6 महीने की बच्ची भी थी जिसे घायल अवस्था में तुरंत इलाज के लिए रायपुर के अस्पताल में ले जाया गया। अस्पताल में इलाज के दौरान बच्ची ने भी दम तोड़ दिया। पुलिस ने मृतकों के शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुरूर के चीरघर में रखवाया है। पुलिस द्वारा इस पूरे मामले की जांच की जा रही है।
मुख्यमंत्री बघेल ने जताई सांत्वना
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट जारी कर मृतकों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की। मुख्यमंत्री बघेल ने ट्वीट करते हुए लिखा अभी अभी सूचना मिली कि शादी कार्यक्रम में जा रहे बोलेरो और ट्रक के बीच भिड़ंत में 10 लोगों की मृत्यु हो गई है। ईश्वर दुर्घटना में दिवंगत आत्माओं को शांति एवं उनके परिजनों को हिम्मत दें।