जयपुर। नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने बिहार में एकबार फिर खेला कर दिया है। नीतीश बाबू एकबार फिर से बिहार सरकार बचाने में कामयाब हो गए हैं। नीतीश कुमार सरकार के पक्ष में 129 वोट पड़े, जबकि विपक्ष ने वोटिंग से पहले ही वॉकआउट कर लिया था। इस मामले में नीतीश कुमार सरकार गिराने के लिए विपक्ष ने भी शानदार खेला किया था। लेकिन भाजपा और नीतीश कुमार ने विपक्ष के इस खेल को नाकाम कर दिया। यह सब काम स्पीकर अवध बिहारी चैधरी को अविश्वास प्रस्ताव के जरिए हटाकर किया गया। आरजेडी ने एनडीए के 8 विधायकों को साथ लेकर नीतीश सरकार को गिराने की रणनीति रची थी। इसमें जेडीयू के 5 और भाजपा के 3 विधायक शामिल थे। हालांकि, इसका पता एनडीए को पहले से ही लग गया और फिर सरकार बचाने का ऑपरेशन शुरू कर दिया।
बिहार में ये विधायक होने वाले थे बागी
विपक्षी पार्टी आरजेडी ने नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की बिहार सरकार को गिराने के लिए सत्तापक्ष के 8 विधायकों को साथ लेकर खेल रचा था। इनमें 5 विधायक जेडीयू और भाजपा के 3 विधायक थे। जेडीयू के इन 5 विधायकों में बीमा भारती, मनोज यादव, सुदर्शन, डॉ संजीव और दिलीप राय शामिल थे। जबकि भाजपा खेमे से रश्मि वर्मा, भागीरथी देवी और मिश्रीलाल यादव शामिल थे। परंतु एनडीए रविवार रात को भांप गया था कि उनके साथ खेला किया जाने वाला है। इस कारण एनडीए ने सरकार बचाने का ऑपरेशन शुरू किया जिसके तहत जेडीयू के विधायकों डॉ संजीव, सुदर्शन और मनोज यादव को सुबह तक ढूंढ निकाला।
यह भी पढ़ें: पैगंबर मोहम्मद को कहा मर्यादा पुरुषोत्तम, Bihar Education Minister Chandrashekhar बयान पर बवाल
ये है बिहार सरकार गिराने का RJD का प्लान
बिहार सरकार गिराने के लेकर आरजेडी की तैयारी थी कि सत्तापक्ष के विधायकों को सदन में अनुपस्थित किया जाकर पहले अपने स्पीकर अवध बिहारी चैधरी की कुर्सी बचाए। इसके बाद स्पीकर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव सदन में गिरने के बाद सत्तापक्ष के विधायकों को स्पीकर से अलग गुट की मान्यता दिलवाई जाए। इसके बाद नीतीश कुमार सरकार को फ्लोर टेस्ट में गिरा दिया जाए।
यह भी पढ़ें: मुर्गा भात खाकर 500 रुपये में वोट देते हैं बिहारी, पढ़िए Prashant Kishor ने क्या कहा
NDA ने ऐसे दी RJD को मात
जब विधानसभा में स्पीकर अवध बिहारी चैधरी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव आया तो सत्तापक्ष के 5 विधायक कम थे। इसको लेकर एनडीए ने आरजेडी के 3 विधायकों को अपने पाले में कर लिया और वोटिंग में 112 के मुकाबले 125 वोट से अवध बिहारी चैधरी की कुर्सी खींच ली। फिर क्या था स्पीकर की कुर्सी जाते ही आरजेडी का खेल बिगड़ गया। यह खेल बिगड़ते ही विधानसभा नदारद सत्तापक्ष के 5 में 4 विधायक विधानसभा आ गए जिनमें भाजपा के 3 विधायक रश्मि वर्मा, भागीरथी देवी और मिश्रीलाल यादव थे। वहीं जेडीयू की बीमा भारती भी सदन पहुंच गई। हालांकि, जेडीयू के विधायक दिलीप राय सदन में नहीं आए। इसके बाद नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने विधानसभा में पेश विश्वास मत जीत लिया।