Kiss Day 2024: दुनिया में सारे त्योहारों जैसे ही प्यार का त्योहार भी आता मनाया जाता है। और ये त्यौहार है valentine’day।वैलेंटाइन वीक के सातवें दिन यानी 13 फरवरी को दुनिया भर में ‘किस डे’ मनाया जाता है। एक प्यार भरा किस कितना मायने रखता है यह बात केवल कपल ही जानते हैं। किस प्यार की भाषा है। आपका एक किस हज़ार शब्दों के बराबर है। इसलिए अपनी भावनाओं को ज़ाहिर करने के लिए शब्दों की बजाय किस (Kiss Day 2024) का सहारा लें। हालांकि जरूरी नहीं कि किस सिर्फ प्रेमियों के बीच ही होता है, मां बाप, भाई बहन और बच्चों को माथे पर प्यार भरा किस देकर उन्हें बताएं की आप उनसे कितना प्रेम करते हैं। तो इस वैलेंटाइन वीक में हम आपको बतातें हैं ह्यूमन बिहेवियर के दौरान होने वाले किस की। साथ ही आपको बतातें हैं किस कितने तहर से किया जाता है । और चुंबन के ये प्रकार कितने तरह के होते हैं।
1. नॉन-रोमांटिक किस
किसी को ग्रीट करते समय किया गया किस नॉन-रोमांटिक किस होता है। इस तरह के किस को गाल पर या माथे पर किया जा सकता है। इस दौरान उम्र, रिश्ता,को ध्यान में रखा जाता है। अमेरिका, यूके जैसे देशों में महिला और पुरुष भी इस तरह का किस करते हैं, लेकिन भारत या अरब देशों में ऐसा नहीं है। यहां महिलाएं एक दूसरे को नॉन-रोमांटिक किस करती तो दिखती हैं, लेकिन पुरुषों के केस में यह इतना कॉमन नहीं है।
2. नॉन-सेक्सुअल किस
ये किस एक तरह से प्यार दिखाने का तरीका माना जाता है।इसमें किस तो किया जाता है लेकिन ये किस सेक्सुअल नहीं माना जाता ।इस किस को माथे या गाल पर किया जाता है । ये किसक अपने करीबियों और रिश्तेदारों के साथ किया जाता है। जबकी कपल्स भी इस तरह के किस करते हैं लेकिन ये बस प्यार दिखाने का एक तरीका हो सकता है। ये किस अपने दोस्त और रिश्तेदारों को किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: Valentine Day Sad Shayari: प्यार में चोट खाए आशिकों के लिए दर्द भरी शायरी, अभी शेयर करे
3. फॉर्मल किस
इस तरह के किस का प्रचलन अक्सर ब्रिटिश सभ्यता में देखने को मिलता है । जब कोई दोस्त या रिश्तेदार एक-दूसरे से मिलते हैं तो एक दूसरे का हाथ चूमकर उन्हें ग्रीट करते हैं। ये एक सम्मान देने का तरीका भी हो सकता है । भारतीय सभ्यता में हम इसे फिल्मों और टीवी पर जरुर देख सकतें हैं । वहीं अरब देशों में भी इसका काफी प्रचलन है । अधिकतर इसे पुरुष किसी महिला को करते हैं। हालांकि, महिलाएं भी इसे करती हैं, लेकिन शर्त यह है कि जिसका हाथ चूमा जा रहा है उसका ओहदा काफी बड़ा हो।
4. केयर वाला किस
इस किस को इमोशनल किस कहें तो कोई बड़ी बात नहीं, क्योंकि ये किस हमारे करीबियों को हम केयर दिखाने के लिए करते हैं । जब हमारा कोई दोस्त यो रिश्तेदार की केयर करने की बात आए और अपना प्यार उन्हें दिखाना हो तो ये किस किया जाता है। इसके अलावा कई बार किसी के बीमार होने पर भी इस तरह का किस किया जाता है । और ये किस बालों पर या माथे पर किया जाता है जिससे एक इमोशन वाली फिलिंग किस करने वाले को होती है।
यह भी पढ़ें : Valentine News: गर्लफ्रेंड ने दिनभर किस-किस से बात की? ये App खोलेगा राज
5. एरॉटिक किस
ऐसा कोई भी किस जो सेक्सुअल प्लेजर को दिखाता है उसे एरॉटिक किस कहा जाता है। इस तरह के किस के प्रकार हो सकते हैं फ्रेंच किस, एस्किमो किस, पेक किस, नेक किस आदि। इसे हमेशा रोमांटिक किस ही समझा जाता है। जरूरी नहीं है कि इसे होंठों पर ही किया जाए। गले पर किस करना, कान पर किस करना आदि भी इसी तरह के किस का प्रकार है। इसे हमेशा अपने पार्टनर को ही किया जाता है। अपने पार्टनर को अपना प्यार दिखाने के लिए ये किस किया जाता है । जिससे सामने वाला उत्तेजित हो सके और बदलें में पार्टनर को भी इस प्यार का एहसास हो सके ।