भारतीय सेना के लिए जम्मू-कश्मीर में दो दिन बेहद उठापठक वाले रहे। एक ओर जहां बारामूला जिले में आतंकियों के साथ सेना की मुटभेड़ हुई। वहीं आज गुरुवार को किश्तवाड़ में भारतीय सेना का एक हेलीकॉप्टर भी क्रैश हो गया है। जानकारी के अनुसार हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी आने के कारण ऐसा हुआ। तकनीकी खराबी का पता चलते ही पायलट हलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग करावाना चाहते थे। ऐसे में क्षेत्र के उबड़-खाबड़ होने के कारण यह हादसा हो गया।
जहां सेना का हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ वह जगह किश्तवाड़ जिले के दूरदराज इलाके के मड़वा के मचना जंगलों में है। बताया जा रहा है कि घटना में दो लोग घायल भी हुए हैं। पायलट ने तकनीकी खराबी के चलते जंगल में इमरजेंसी लैंडिंग करवाने की कोशिश की थी। जहां रास्ता और जंगल के कारण यह दुर्घटना हो गई।
बताया जा रहा है कि हेलीकॉप्टर के पायलट और को-पायलट ने अपने एयर ट्रैफिक कंट्रोलर (एटीसी) को भी तकनीकी खराबी आने की सूचना दे दी थी। वे सूचना के बाद इमरजेंसी लैंडिंग की कोशिश भी कर रहे थे। यहां मारुआ नदी के पास उबड़-खाबड़ जमीन और अचानक लैंडिंग के दौरान यह हादसा हो गया हुआ।
इस समय हेलीकॉप्टर में पायलट और को-पायलट के साथ एक टेक्नीशियन भी मौजूद था। क्रैश की जानकारी मिलते ही तुरन्त प्रभाव से सहायता का इंतजाम किया गया। बचाव अभियान शुरू कर टीमों को घटनास्थल भेजा गया। जानकारी के अनुसार यहां तीन लोगों को चोटें आई हैं। तीनों घायलों को उधमपुर के कमांड अस्पताल में भर्ती करवाकर इलाज करवाया जा रहा है।