जयपुर। पीएमश्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय राहोली (PMShri School Raholi) में सूर्य सप्तमी को लेकर सूर्य नमस्कार का नियमित अभ्यास किया जा रहा है। पीईईओ व प्रधानाचार्य डॉ. योगेन्द्र सिंह नरूका ने बताया कि विद्यालय के विद्यार्थियों व शिक्षकों के द्वारा सूर्य नमस्कार के सभी आसन नियमित करवाए जा रहे है।
यह भी पढ़ें: भगवान श्रीराम का वंशज है टोंक के फुलेता ठिकाने का नरूका राजवंश
15 फरवरी को बनेगा Surya Namaskar World Record
15 फरवरी को शिक्षा विभाग के द्वारा वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए करवाए जाने वाले सूर्य नमस्कार में पीएमश्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय राहोली (PMShri School) के शिक्षक व विद्यार्थी सूर्य नमस्कार में भागीदारी निभाएंगे।
यह भी पढ़ें: पीएमश्री विद्यालय राहोली में प्रथम कौशल विकास बाल मेला आयोजित, देखें तस्वीरें
विद्यार्थी कर रहे सूर्य नमस्कार का नियमित अभ्यास
पीएमश्री स्कूल राहोली (PMShri School) के शारीरिक शिक्षक लक्ष्मण सिंह इस हेतु शिक्षकों व विद्यार्थियों को नियमित सूर्य नमस्कार (Surya Namaskar) का अभ्यास करवा रहे है। वहीं, विद्यार्थी इस अभ्यास में बढ़ चढ कर हिस्सा ले रहे हैं।