जयपुर। डिंपल गर्ल Preity Zinta ने 90 के दशक में अपनी खूबसूरती की वजह से बॉलीवुड में तहलका मचा दिया था। खिलखिलाती मुस्कान, आंखों की चमक और कर्ली बाल और गालों पर पड़ने वाले गड्ढे वाली प्रीती की यही पहचान थी। इतना ही नहीं बल्कि उन्होंने एक्टिंग भी लाजवाब की। प्रीति ने 25 साल पहले मणिरत्नम की मूवी 'दिल से' से एक्टिंग करियर की शुरुआत की और फिर 'वीर जारा', 'कोई मिल गया', 'कभी अलविदा ना कहना' सहित कई हिट मूवीज दीं।
सुशांत सिंह राजपूत फिर से आ रहे हैं सिनेमाघर में धूम मचाने
प्रीति पंजाबी, तेलुगू और इंग्लिश मूवीज में भी कर चुकी है काम
हिंदी के अलावा प्रीति ने पंजाबी, तेलुगू और इंग्लिश मूवीज में भी काम किया। ये तो रही प्रोफेशनल लाइफ की बात। अब अगर उनकी निजी जिंदगी में झांके तो वो बहुत दर्द से गुजरी हैं। जब 13 साल की थीं, तब पिता का रोड एक्सीडेंट हुआ और वो चल बसे। दो साल तक मां कोमा में चली गईं। प्रीति पर छोटे भाई की जिम्मेदारी आ गई। वो अचानक से मेच्योर हो गईं। पर इस हादसे से पहले वो बहुत चुलबुली हुआ करती थीं। एक बार उन्होंने बताया था कि वो बचपन में इतनी जिद्दी और शरारती थीं कि मां का अंडरगार्मेंट पहन उसमें संतरे लगा लिए और सबके सामने चली गईं। इस कारण उनकी मां को बहुत शर्मिंदा होना पड़ा था। उन्होंने ऐसा क्यों किया था, आइये जानते हैं।
पारो फिर हिट हुई पोन्नियिन सेल्वन से, बॉक्स ऑफिस पर तोड़े रिकॉर्ड
आर्मी ऑफिसर से प्रीति के पिता
Preity Zinta का जन्म 31 जनवरी 1975 को शिमला, हिमाचल प्रदेश में एक हिंदू राजपूत फैमिली में हुआ था। उनके पिता दुर्गानंद जिंटा इंडियन आर्मी में ऑफिसर थे। जिस कार एक्सीडेंट ने उनकी जान ली, उस हादसे में प्रीति कि मां नीलप्रभा भी बुरी तरह घायल हुई थीं और कोमा में चली गई थीं। वो दो साल तक बिस्तर पर रहीं। इस हादसे ने प्रीति की जिंदगी पूरी तरह से बदलकर रख दी थी। जिम्मेदारियों के बोझ तले वो बहुत बड़ी हो गईं। उनके एक बड़े भाई थे दीपांकर और एक छोटा भाई था मनीष। दीपांकर इंडियन आर्मी में ऑफिसर हैं और मनीष कैलिफोर्निया में रहते हैं।
अमिताभ बच्चन चले रणबीर की राह पर
टॉमब्वॉय हुआ करती थीं प्रीती
पैरेंट्स के साथ हुई इस दुर्घटना से पहले प्रीति जिंटा टॉमब्वॉय हुआ करती थीं। उस समय उन्हें सबकुछ जानने और करने की जिज्ञासा होती थी। उन्होंने 'सिमी ग्रेवाल' के शो में एक चौंकाने वाली हरकत का खुलासा किया था और बताया था, 'मैंने एक दिन मॉम से कहा कि मुझे भी पार्टी में चलना है। मां ने कहा कि 18 साल से कम उम्र के बच्चे वहां नहीं जा सकते। उन्हें परमिशन नहीं है। उस समय मैं शायद 12 साल की थी।'
राजनीति चले न चले राघणीति जल्द चलेगी, राघव परिणीति जल्द करेंगे सगाई
पहना मां के अंडरगार्मेंट पर लगा दिए ऑरेंज
प्रीति ने कहा कि उन्होंने मां की बात नहीं मानी और जिद पर अड़ गईं। उन्होंने कहा, 'मैंने मां की अलमारी खंगाली और उसमें से अंडरगार्मेंट निकाला। उसमें दो ऑरेंज लगाए और क्लब चली गई। वहां जाकर अजीब तरीके से खड़े होकर बोला कि मैं 18 साल की हूं, क्या मैं अंदर जा सकती हूं। मुझे उस हाल में देखकर मां बहुत ज्यादा अपसेट हुई थीं। उन्होंने मुझे जमकर फटकार लगाई थी।'
पुलिस ने रुकवा दिया रहमान का लाइव शो
प्रीति ने इस शख्स से रचाई शादी
प्रीति पहले नेस वाडिया संग रिलेशनशिप में थीं। दोनों के रिश्ते में खटास आ गई और वे अलग हो गए। इसके बाद 29 फरवरी 2016 को प्रीति ने जीन गुडइनफ का हाथ थाम लिया। कपल 18 नवंबर 2021 को जुड़वा बच्चों के पैरेंट्स बने। उन्होंने बेटे का नाम Jai Zinta Goodenough और बेटी का नाम जिया रखा है। दोनों बच्चों का जन्म सरोगेसी से हुआ है।
केरल में हिंदू लड़कियों को इस्लाम कबूल करवा कर कैसे बनाया जा रहा ISIS आतंकी, देखें ये वीडियो
इस ILP टीम की मालकिन हैं प्रीति जिंटा
प्रीति जिंटा को स्क्रीन पर आखिरी बार साल 2018 में 'भैयाजी सुपरहिट' में देखा गया था। वो आईपीएल की टीम पंजाब किंग्स की सह मालकिन है। वो अक्सर मैदान में अपनी टीम को चियर करती नजर आती हैं।