UAE में ताजमहल से भी खूबसूरत मस्जिद है

ये दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी मस्जिद है

40 हजार लोग एकसाथ नमाज पढ़ सकते हैं

अबू धाबी में शेख जायद ग्रैंड मस्जिद मौजूद है

मस्जिद का निमार्ण 12 वर्षों में किया गया था

भव्य नक्काशी और सोने की कोटिंग की गई है

मस्जिद मकराना के सफेद मार्बल से बनी हुई है

इसमें दुनिया का सबसे बड़ा कालीन रखा हुआ है

12 एकड़ के भूभाग में फैली है ये विशाल मस्जिद

1996 में यह शानदार मस्जिद बनना शुरु हुई थी