Moonga Ratna Fayde: हिंदू धर्म में विश्वास और आस्था रखने वाले अधिकतर लोग ज्योतिष के अनुसार अपने जीवन को चलाते हैं। ज्योतिष में कई तरह के रत्नों के बारे में बताया गया है, जिनमें से एक हैं मूंगा रत्न। ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, मूंगा रत्न पहनने से मंगल ग्रह की दशा मज़बूत होती है। यह रत्न लाल, सिंदूरी, और गेरुआ रंग का होता है। बाजार में किसी भी रत्न की असली और नकली कॉपी मौजूद होती हैं, इसलिए इन्हें सावधानी से खरीदना चाहिए।
असली मूंगा शीशे पर घिसने पर आवाज़ नहीं करता। ज्योतिष शास्त्र में मंगल ग्रह को ऊर्जा, तेज का प्रतीक माना गया हैं। मूंगा पहनने से लोगों को दुश्मनों से छुटकारा मिलता है। साथ ही जीवन में आने वाली तमाम परेशानियों में राहत मिलती हैं। मूंगा रत्न, आपके जीवन में सफलता के नए रास्ते खोलता हैं। लोगों की कुंडली से मांगलिक दोष दूर करने के लिए ‘लाल रंग का मूंगा रत्न’ पहनने की सलाह दी जाती हैं। यह रत्न वैवाहिक जीवन में परेशानियों को भी दूर करता हैं।
यह भी पढ़े: Jyotish Ke Upay: इस उपाय से दूर होगा बड़े से बड़ा रोग, आप भी आजमाएं
मूंगा रत्न पहनने के फायदे
(Coral gemstone Benefits)
- लाल मूंगा रत्न की ऊर्जा आपके लिए सौभाग्य ला सकती है।
- नए दृष्टिकोणों और आत्म-जागरूकता के लिए मददगार हैं।
- मूंगा रत्न आपकी इंद्रियों और अंतर्ज्ञान शक्तियां बढ़ाता है।
- यह रत्न कमजोरियों और शक्तियों से अवगत करवाता हैं।
- सफलता और इच्छित लक्ष्य तक पहुंचने में मदद करता है।
- आपकी चिंता और अवसाद की भावनाओं को कम करेगा।
- मूंगा रत्न की ऊर्जाएं बेहतर नींद लेने में मदद करती हैं।