कैसे करेगा दुश्मन का मिसाइल से खात्मा
मिनटों में दुश्मन की घातक मिसाइलों और रॉकेटों को मार गिराने की ताकत रखने वाली मिसाइलें अब यूक्रेन की ताकत बढ़ाने वाली हैं। यूक्रेन में भी रशिया को खत्म करने की ताकत जल्द ही आ जाएगी। इसके लिए इजराइल अब सामने आ गया है वो यूक्रेन को मदद के लिए कई मिसाइलें देने जा रहा है। इजराइल की इन स्पेशल सिविल डिफेंस मिसाइलों से नागरिकों को अलर्ट भेजने और दुश्मनों के रॉकेट और मिसाइल को मार गिराने की भी ताकत है। यूक्रेन इन्हें रिहाइशी इलाकों में तैनात कर रशिया को मात देने का प्लान बना रहा है। अब तक रूसी हमलों में यहां के सैकड़ों नागरिक मारे जा चुके हैं। अब तक उम्मीद थी कि इजराइल से यह अत्याधुनिक डिफेंस सिस्टम मिलते ही जेलेंस्की के लिए कुछ आसानी हो जाएगी।
क्यों मांगी थी मदद
यूक्रेन में लगातार हो रहे रूसी संहार के कारण यहां नागरिकों की जान जा रही है। जेलेंस्की ने यही सब देखते हुए इजराइल के पीएम नेतन्याहू से मदद की गुहार की थी। रूस ने यूक्रेन के सीमा क्षेत्रों में बारूदी सुरंगों का जाल बिछा दिया था तब इजराइल से यह मदद मांगी गई थी। इजराइल के पास ऐसी तकनीक है जो बारूदी सुरंग को निष्क्रिय कर सकती है। ऐसे में इजराइल का यह सिस्टम उसे मिलने से आमजन के साथ यूक्रेन के फौजियों की जान बच सकती है।
यूक्रेन ले रहा है प्रशिक्षण
इजराइल के इस सिस्टम को समझने के लिए यूक्रेन में प्रशिक्षण लिया जा रहा है। यूक्रेन के राजदूत येवजेन कोर्निचुक ने कहा कि प्रशिक्षण के बाद यूक्रेन में मशीनें इंस्टाल की जाएगी। यह इजराइल का लेजर डिफेंस मिसाइल सिस्टम है। यह एंटी टैंक मिसाइलों, मोर्टार, ड्रोन, रॉकेट को मारकर गिरा सकता है। इजराइल इसे अपने यहां से पहले यूक्रेन को दे रहा है। यह शहर के किसी भी इलाके में हवाई हमले से पहले ही अलर्ट भेजने और उसे निष्क्रिय करने में सक्षम है।