शाबान महीने की 15वी रात होती है शब-ए-बारात

मुसलमान रातभर जागकर गुनाहों की माफी मांगते हैं

भारत में हलवा और मीठे पकवान बनाये जाते हैं

कतर में अलग तरीके से मनाया जाता है

कतर में शब-ए-बारात एक दिन पहले मनाई जाएगी

भारत में चांद एक दिन बाद दिखाई देता है

कतर में शब-ए-बारात 24 फरवरी को मनाएंगे

कतर में इस दिन रोजा भी रखा जाता है 

कतर के शेख इस रोज अरबी पकवान बनाते हैं

इसके थोड़े दिन बाद रमजान शुरू हो जाते हैं