PM Modi Qatar Hindi News: पीएम मोदी इन दिनों संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की यात्रा पर है। कल अबू धाबी में हिंदू मंदिर के उद्घाटन के बाद शाम को पीएम मोदी सीधे दोहा पहुंचे। कतर की राजधानी दोहा पहुंचने के बाद होटल के बाहर प्रवासी भारत वंशियों ने गर्मजोशी से पीएम मोदी (PM Modi Qatar Hindi News) का स्वागत किया। हाथों ने भारतीय तिरंगा लेकर आए लोगों ने ‘मोदी-मोदी’ और ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाए। खाड़ी देशों में पीएम मोदी का ऐसा भव्य स्वागत देखकर हर कोई हैरान रह गया।
यह भी पढ़ें: PM Modi in Qatar: पीएम मोदी पहुंचे मुस्लिम देश, हुई ये चौंकाने वाली डील!
कतर में मोदी मोदी
यूएई की राजधानी में हिंदू मंदिर के उद्घाटन के बाद कतर पहुंचे पीएम मोदी (PM Modi Qatar Hindi News) ने होटल के बाहर भारतीय मूल के लोगों से मुलाकात की। इस दौरान हर तरफ मोदी मोदी के नारे लग रहे थे। बता दे कि आज पीएम मोदी कतर के प्रधानमंत्री के साथ ऊर्जा साझेदारी को मजबूत करने पर भी चर्चा करेंगे। कतर के साथ गैस समझौता भारत के लिए काफी फायदेमंद साबित होने वाला है।
यह भी पढ़ें: Shab-e-Barat in Qatar in 2024: कतर में ऐसे मनेगी शब-ए-बारात, भारत के मुसलमान नहीं जानते
कतर में भारतीय स्वागत
पीएम मोदी (PM Modi Qatar Hindi News) ने होटल के बाहर स्वागत के लिए जुटे लोगों से गर्मजोशी से हाथ मिलाया। कुछ प्रवासी भारतीयों ने पीएम मोदी को किताबें भी तोहफे में दी। इस दौरान लोगों ने पीएम मोदी से बातचीत की और उनके साथ सेल्फी भी ली। पीएम मोदी का मुस्लिम समुदाय ने भी शानदार स्वागत किया। इस दौरान मुसलमानों ने भारत माता की जय के नारे लगाकर माहौल को गंगा जमुनी कर दिया।
कतर-भारत का रिश्ता मजबूत होगा
पीएम मोदी (PM Modi Qatar Hindi News) ने दोहा में कतर के प्रधानमंत्री सह विदेश मंत्री एचएच मुहम्मद बिन अब्दुल रहमान के साथ बैठक कर द्विपक्षीय साझेदारी को मजबूत करने पर विस्तार से बैठक की। अपनी दो दिवसीय UAE यात्रा में पीएम मोदी (PM Modi in Qatar) कतर के प्रधानमंत्री की ओर अपने सम्मान में आयोजित रात्रि भोज में शामिल हुए। बता दे कि आज यानी गुरुवार को वह कतर (PM Modi in Qatar) के अमीर शेख तामीम बिन हमाद अल थानी से मुलाकात कर उनके साथ तमाम क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर अपनी राय रखेंगे। कतर द्वारा भारतीय नौसैनिकों की रिहाई के बाद पीएम मोदी की यह कतर यात्रा काफी खास मानी जा रही हैं।