प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर्नाटक चुनावों को लेकर काफी मेहनत कर रहे है। एक के बाद एक रोड शो कर जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। शनिवार को भी पीएम मोदी का बेंगलुरु में रोड शो का कार्यक्रम होना है। लेकिन आज होने वाले इस कार्यक्रम में अचानक कुछ बदलाव करने पड़े। पहले एक ही दिन में होने वाले 36.6 किमी के रोड शो को अब दो हिस्सों में किया जाएगा। जनता की परेशानियों को देखते हुए यह फैसला लिया गया।
दो दिन में पूरा होगा अब रोड शो
बेंगलुरु में जनता की परेशानियों को देखते हुए पीएम मोदी के प्रोग्राम में बदलाव किया गया है। पहले एक ही दिन में 36.6 किमी का रोड शो किया जाना तय किया था लेकिन अब इसे दो दिन में पूरा किया जाएगा। शनिवार को बेंगलुरु में सुबह 10 बजे से 1:30 बजे तक और रविवार को भी सुबह 10 बजे से 2:30 बजे तक रोड शो करेंगे। खबरों के मुताबिक मोदी का यह रोड शो शहर के 28 में से 19 विधानसभा क्षेत्रों में से होकर गुजरेगा। शनिवार को होने वाला 3.30 घंटे का रोड शो न्यू थिप्पसंद्रा में केम्पे गौड़ा प्रतिमा से शुरू होकर ब्रिगेड रोड के युद्ध स्मारक पर समाप्त होगा।
कांग्रेस समाज को खोखला बना रही
पीएम मोदी ने शुक्रवार को भी बेल्लारी में सभी की। इस दौरान उन्होनें कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस को तो मेरे बजरंग बली की जय बोलने से भी आपत्ति है। उन्होनें केरल स्टोरी का जिक्र करते हुए कहा कि आतंकवाद का नया स्वरुप सामने आया है जो समाज को भीतर से खोखला करता है। कांग्रेस भी इसी आतंकी प्रवृति के साथ खड़ी हुई है।
बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी शनिवार शाम को बादामी और हावेरी में भी जनसभा करेंगे। वहीं रविवार को नंजनगुड में श्रीकांतेश्वर के प्रसिद्ध मंदिर में दर्शन और पूजा के साथ अपने प्रचार को विराम देंगे।