राजस्थान पुलिस के लिए इन दिनों गैंगस्टर रोहित गोदारा (Rohit Godara Threat Businessman) बहुत बड़ी परेशानी बना हुआ है। हाल ही में गोदारा ने कंस्ट्रक्शन से जुड़े व्यापारी और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी है। व्यापारी को वॉइस मैसेज भेज कर डेढ़ करोड़ रुपए की फिरौती मांगी है। यह मामला 2 महीने पहले का बताया जा रहा है जिसमें गोदारा वॉइस मैसेज के माध्यम से व्यापारी को धमकी दे रहा है।
यह भी पढ़ें: ‘गोगामेड़ी हत्याकांड’ में फंसे वैभव गहलोत! गैंगस्टर ने कहा- यह भी शामिल
रिपोर्ट दर्ज कराने पर रकम बढ़ाई
व्यापारी ने रुपए नहीं भेजे तो उसके परिवार को धमकी दी। जैसे ही रिपोर्ट दर्ज करवाई तो रोहित गोदारा के नाम से एक संदेश आया जिसमें कमहा मुकदमा कराया है तो दो करोड़ रुपए की रकम तैयार कर लो। (Rohit Godara Threat Businessman) पहले धमकी दी तब 1.50 करोड़ की मांग थी लेकिन जैसे ही पुलिस में केस दर्ज हुआ तो 2 करोड़ की मांग करने लगा।
लेनदेन से जुड़ा था मामला
व्यापारी ने बताया कि कुछ साल पहले फ्लैट बनाने का काम ठेके पर दिया था। काम पूरा नहीं होने के कारण यह ठेका वापस ले लिया। जिसके कारण मामला कोर्ट में चला गया था। (Rohit Godara Threat Businessman) व्यापारी ने बताया कि उसका कोर्ट में सेटेलमेंट हो गया था। लेकिन वह उस शख्स को नहीं जानता है लेकिन अब रोहित गोदारा से उसे रुपए नहीं लौटाने पर जान से मारने की धमकी दी है।
यह भी पढ़ें: राज शेखावत हो सकते हैं राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष, जानिए कौन हैं ये
गोदारा से रुपए निकालने के लिए संपर्क साधा
दिसंबर 2023 को व्यापारी को कॉल आया और खुद को रोहित गोदारा बताया। जिसकी रिपोर्ट दर्ज करवा दी है। तू मेरे से दुश्मनी ले रहा है, तेरी इतनी औकात है, तू बात कर मुकदमा करवा रहा है। (Rohit Godara Threat Businessman) ये मान ले तेरी जिंदगी के बुरे दिन चालू हो गया हैं। जल्द ही तेरे को झटका बताता हूं। प्रशासन को जाकर मेरी रिकॉर्डिंग सुना दे और तेरी जो औकात हो कर ले। तेरे परिवार में कोई भी मिल गया तो ध्यान रखना, नहीं न अभी करोड़ रुपए लगे हैं, अब दो करोड़ रुपए लगेंगे।