पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी हाल ही में गोवा में SCO की मीटिंग में हिस्सा लेने के लिए आए थे। भारत की धरा से वापस अपने देश लौटते ही उन्होनें फिर से भारत विरोधी बयान देने शुरु कर दिए है। पहले भी कई बार वो भारत के प्रति नफरत फैलाने वाली बातें कर चुके हैं। गोवा की बैठक में शामिल होने के बाद पाकिस्तान जाकर उन्होनें कहा कि भारत की उनकी यात्रा इसलिए सफल हुई क्योंकि उन्होनें बीजेपी और आरएसएस की उस विचारधारा को नकारा है जिसमें मुसलमानों को आतंकी बताया है। बिलावल के इस बयान पर भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि बिलावल एक विदेश मंत्री के हिसाब से भारत की यात्रा पर आए थे। इसके अलावा इस यात्रा का अन्य कोई मतलब नहीं निकाला जाना चाहिए।
अनुच्छेद 370 को निरस्त की उठाई मांग
बिलावल भुट्टो गोवा में शंघाई सहयोग संगठन में विदेश मंत्रियों की बैठक में शामिल हुए। इस दौरान उन्होनें फिर से कश्मीर की बात छेड़ दी। उन्होनें कहा कि भारत और पाकिस्तान के रिश्ते में तब तक कोई परिवर्तन नहीं होगा जब तक भारत 5 अगस्त 2019 को की गई कार्यवाही के बारे में नहीं सोच लेता। बिलावल का इसके जरिए साफ कहना है कि अनुच्छेद 370 को निरस्त किया जाए। बिलावल की इस बात पर जयशंकर ने उन्हें नींद से जाग जाने की सलाह दे डाली। उन्होनें अंग्रेजी मुहावरे के जरिए कहा 'वेक अप एंड स्मेल द कॉफी'। 370 एक इतिहास से जिसे कभी बदला नहीं जा सकता। जो लोग अब भी इसके बारे में सोचते है उन्हें नींद से जाग जाना चाहिए।
जयशंकर ने पाकिस्तान को आतंकी इंडस्ट्री करार दिया
भारतीय विदेश मंत्री जयशंकर ने बिलावल पर तंज कसते हुए बिना पाकिस्तान का नाम लेते हुए कहा कि वह आतंक की इंडस्ट्री है। उन्होनें कहा कि एससीओ की बैठक में आतंकवाद के प्रमोटर, प्रोटेक्टर और आतंकवाद उद्योग के प्रवक्ता के तौर पर पाकिस्तान की पोजिशन को काउंटर किया गया।