जयपुर। राजस्थान में यह चुनावी साल है जिसकी वजह से राजनीतिक हलहल काफी बढ़ चुकी है। कांग्रेस में अशोक गहलो और सचिन पायलट के बीच रानीतिक घमासान को लेकर रोज नए-नए दांवपेच देखने को मिल रहे। वहीं, इन दिनों पूर्व मुख्यमंत्री सचिन पायलट की एक फोटो को लेकर राजनीतिक गलियारों में पारा चढ़ा हुआ है। इस फोटो को लेकर कई तरह की चर्चाएं तेज हो गई है। यह फोटो पंजाब के पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल की श्रद्धांजलि सभा के दौरान का है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस फोटो में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, पूर्व सीएम ओमप्रकाश चौटाला और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के साथ सचिन पायलट बैठे हुए नजर आ रहे हैं। अब इस फोटो को लेकर सियासत में अलग अलग मायने निकाले जा रहे हैं।
गहलोत के किले में पायलट की चढ़ाई, 4 मंत्री और 12 विधायकों का साथ देखकर गहलोत के सिर में हुआ दर्द
अमित शाह के साथ पायलट की तस्वीर ने मचाया बवाल
दरअसल, पंजाब के पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल की श्रद्धांजलि सभा में पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट श्रद्धा सुमन अर्पित करने पंजाब गए थे। संयोग से उस समय गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह भी वहां मौजूद मिले। इन सभी का एक साथ मौजूद होना एक संयोग माना जाए या कुछ और, इसको लेकर सियासी गलियारों में काफी चर्चा हो रही है। सीएम अशोक गहलोत के साथ टकराव के बाद बार बार ऐसी सियासी हवा चलती रहती है कि पायलट बीजेपी में कभी भी शामिल हो सकते हैं। इसी बीच इस तस्वीर के सामने आने से एक बार फिर इस चर्चा को बढ़ावा मिलने लगा है। हालांकि कई बार पायलट बीजेपी में शामिल होने की बात को नकार चुके हैं।
डाकघर का महिला वित्तीय सशक्तिकरण अभियान, महिला सम्मान बचत पत्र से महिलाएं होंगी सशक्त
फोटो के जरिए संदेश देने की कोशिश
सियासी गलियारों में पायलट के भाजपा के दिग्गज नेताओं के साथ फोटो को जहां एक और संयोग माना जा रहा है। वही चर्चा यह भी है कि इस फोटो के माध्यम से पायलट और बीजेपी भी कोई संदेश देने की कोशिश तो नहीं कर रही है। हालांकि इससे पहले केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पायलट को बीजेपी में आने का ऑफर दे चुके हैं। अपनी सरकार के खिलाफ पायलट के अनशन किए जाने के दौरान मंत्री शेखावत उन्हें जन आधार वाला नेता बताते हुए पार्टी में उनका स्वागत कर चुके हैं। लेकिन अभी तक पायलट ने पार्टी बदलने का कोई संकेत नहीं दिया है। हालांकि साल 2020 में सीएम गहलोत सहित उनके समर्थक नेता उनके बीजेपी के साथ मिले होने का आरोप लगा चुके हैं। इस को लेकर कांग्रेस में अब तक बवाल चला आ रहा है।
अमित शाह ने साधी चुप्पी
राजस्थान में कांग्रेस में गहलोत पायलट के बीच चल रहे राजनीतिक घमासान को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कोई बयान नहीं दिया। गत दिनों दिल्ली में एक निजी चैनल के इंटरव्यू के दौरान भी एक पत्रकार ने पायलट को लेकर अमित शाह से सवाल किया था। लेकिन उन्होंने इस सवाल को कोई तवज्जों नहीं दिया। यहां तक की उन्होंने सचिन पायलट का जिक्र भी नहीं किया। तब अमित शाह ने पायलट को लेकर कुछ नहीं कहा। इसके पीछे क्या राग हो सकता है। यह चर्चा का विषय है। खैर जो भी हो, इस फोटो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद सियासी गलियारों में फिर नई बहस छिड़ गई है।