नई दिल्ली- पहलवानों के दंगल में सियासी तड़का लग चुका है। अब इस पहलवानों के दंगल में कई राजनेता उतर चुके हैं। बीते कई दिनों से दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहलवानों का विरोध प्रदर्शन जारी है। भारतीय कुश्ती महासंघ के प्रमुख व भाजपा सांसद बृजभूषण के खिलाफ मोर्चा खोले बैठे पहलवानों ने अपनी लड़ाई खत्म नहीं की है। धरने पर बैठे पहलवानों को लगातार राजनीतिक दलों का समर्थन मिल रहा है। अब पहलवानों के दंगल में हरियाणा की खाप पंचायतें भी कूदनें जा रहीं है। पहलवानों के समर्थन के लिए खाप पंचायतें हरियाणा से दिल्ली के लिए कूच कर रहीं हे। ऐसे में पुलिस ने भी मोर्चा संभाल लिया है, पुलिस ने बॉर्डर पर सुरक्षा बढ़ा दी है।
कार्रवाई नहीं होने पर दिल्ली जाम करेंगी खापें
लववंशीय खत्री खाप व जटवाड़ा 360 खाप भी पहलवानों के समर्थन में उतर आई है। लववंशी खत्री खाप व जटवाड़ा 360 खाप ने एक बैठक आयाजित कर समर्थन का निर्णय लिया है। खापें दिल्ली जंतर मंतर पहुंचकर आगामी रणनीति तय करेंगे, इसके साथ ही बृजभूषण के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने पर दिल्ली को जाम करनें की चेतावनी भी दि है। लवंवशीय खत्री खाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेंद्र खत्री ने पहलवानों को समर्थन देते हुए कहा हम खिलाड़ियों के साथ है। सख्त से सख्त कार्रवाई करे वरना पहलवान बेटियों के लिए आरपार लड़ाई लड़ेगी।
इस पूरे मामले पर जटवाड़ा 360 खाप के प्रधान राजेंद्र सिंह ने कहां प्रधानमंत्री मोदी 56 इंच का सीना होने का दावा करते है वह मोदी इस पुरे मामले में चुप्पी क्यो साधे हुए है। यदी सरकार कार्रवाई नहीं करती है तो दिल्ली को चारों ओर से जाम कर दिया जाएगा।
पंजाव, हरियाणा, दिल्ली और पश्चिम उत्तर प्रदेश के संयुक्त किसान मोर्चा से जुडे किसानो ने पहलवानों को अपना समर्थन दिया है। सभी दिल्ली कूच करेंगे ओर धरने पर बेठे पहलवानों के साथ धरना देंगे। संगठन ने कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। खात नेताओं ने सवाल करते हए कहां जब भारतीय कुश्ती महासंघ के प्रमुख व भाजपा सांसद बृजभूषण खिलाफ एफआईआर दर्ज हो चुकी है तो उनकी गिरफ्तारी क्यों नहीं हो रही।