राज्य सरकार ने (PM Samman Nidhi 2024) सालाना 6000 से बढ़ाकर 8000 रु करने का फैसला किया था। इसके बाद देश भर के किसानों ने इस फैसले का स्वागत किया था। लेकिन राजस्थान में 10 लाख किसान ई.केवाईसी सत्यापन नहीं करवा पा रहे हैं और अब इन किसानों को सम्मान निधि किश्त नहीं मिलने के कारण कई सवाल खड़े हो रहे है। कई किसानों को लेकर सवाल भी खड़े हुए थे और इसके कारण यह योजना सवालों के घेरे में आ गई है। किसानों ने अपनी जमीन बेच दी या उनकी मृत्यु हो चुकी है। लेकिन अब शेष रहे किसानों की ई.केवाईसी करवाने पर पर ध्यान दिया जा रहा है।
कुल किसान 80 लाख से ज्यादा
पोर्टल पर अपलोड 68 लाख
ई.केवाईसी हुई 56 लाख
पीएम किसान सम्मान निधि सालाना 8000 रु है।
ई.केवाईसी के विकल्प
पीएम किसान पोर्टल पर या मोबाइल एप से बायोमैट्रिक या फेसियल रिकोग्नाइजेशन सिस्टम से अपनी ई.केवाईसी करवाई जा सकती है।
पीएम किसान सेचुरेशन कैम्प लगया जाएगा
ई.केवाईसी से वंचित पात्र किसानों के आवेदन के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर (PM Samman Nidhi 2024) 21 फरवरी तक पीएम किसान सेचुरेशन कैम्प लग रहे हैं।
वित्त मंत्री दीया कुमारी ने अंतरिम बजट में पीएम किसान सम्मान निधि योजना में किसानों को देय वित्तीय सहायता प्रति परिवार 8 हजार रुपए वार्षिक करने का ऐलान किया था। (PM Samman Nidhi 2024) जिसके लिए 1400 करोड़ का वार्षिक प्रावधान भी किया गया है। सरकान ज्यादा से ज्यादा किसानों को इसकी सहायता देने के लिए योजना बना रही है और घर जाकर किसानों को इस योजना का लाभ देगी।