PM Kisan Samman Nidhi Yojana e-KYC Verification: केन्द्र सरकार ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना में किसानों को मिलने वाली राशि 6000 रुपए से बढ़ाकर 8000 रुपए कर दी है। इस योजना का पैसा किसानों के खाते में आना भी शुरू हो गया है। ऐसे में जिन किसानों ने अभी तक e-KYC Verification नहीं करवाया है, उनके खाते में पैसा आने में समय लग सकता है।
सरकार लगाएगी PM Kisan Samman Nidhi Yojana के लिए सेचुरेशन कैंप
ऐसे किसान, जिन्होंने अभी तक ई-केवाईसी नहीं करवाया है, उनके लिए सरकार सेचुरेशन कैंप लगाएगी। इन कैंप्से में किसानों को पहले दी गई किश्त का रिकॉर्ड जांचा जाएगा और फिर उनकी आगे डॉक्यूमेंटेशन होगा। जिन किसानों ने अपनी भूमि बेच दी है या जिनकी मृत्यु हो गई है, उनके लिए जरूरी निर्धारित कार्यवाही की जाएगी।
यह भी पढ़ें: स्कूल के समय नमाज पढ़ी तो खैर नहीं, पूजा करने पर ऐसा एक्शन लेगी Bhajan Lal Sarkar
राजस्थान सरकार ने किसानों के लिए 15 फरवरी से 21 फरवरी तक सेचुरेशन कैंप (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) का आयोजन किया है। इन कैंपों में जाकर किसान पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लिए अपना वेरिफिकेशन करवा सकेंगे। जो किसान इन कैंपों में भी अपना सत्यापन नहीं करवा पाएंगे, उनके खाते में सरकारी योजना का पैसा ट्रांसफर नहीं किया जाएगा।
राजस्थान में है 80.46 साख किसान
राज्य सरकार के रिकॉर्ड के अनुसार राजस्थान में 80.46 लाख किसान है। इनमें से 67.59 लाख किसानों का डेटा भूमि विवरण पोर्टल पर अपलोड किया गया है। इनमें भी करीब 56.40 लाख कृषकों ने ही अभी तक अपना ई-केवाईसी और आधार सत्यापन करवाया है। बाकी अभी भी बिना ई-केवाईसी वाले ही है।
यह भी पढ़ें: बूढ़े मां-बाप के लिए सहारा देगी राजस्थान सरकार की यह योजना, खर्च करने होंगे सिर्फ 33 रुपये!
अब घर-घर जाकर होगा किसानों का वेरिफिकेशन
अप्रैल-मई माह में होने वाले आम लोकसभा चुनावों को देखते हुए सरकार PM Kisan Samman Nidhi Yojana के लिए ई-केवाईसी वेरिफिकेशन के काम को प्राथमिकता से करने पर विचार कर रही है। इसके लिए गांव-गांव जाकर सरकार किसानों का आधार सत्यापन और ईकेवाईसी वेरिफिकेशन करवाएगी।