अमेरिका में गोलीबारी की घटनाएं आए दिन सुनने को मिलने लगी है। पिछले दिनों से ऐसी घटनाएं थमने का नाम ही नहीं ले रही है। अमेरिकी राज्य टेक्सास के मॉल में शनिवार को भयंकर गोलीबारी हुई जिसमें बच्चे सहित 9 लोगों के मरने की खबर सामने आ रही है। पुलिस ने कार्यवाही करते एक संदिग्ध को मार गिराया है। आज की इस घटना पर टेक्सास के गवर्नर ने दुख जताते हुए कहा कि वे किसी भी तरह की मदद के लिए तैयार है।
कुल 9 लोगों की हुई मौत
खबरों के मुताबिक एक मॉल में फायरिंग हुई। इस घटना को एक बंदूकधारी ने अंजाम दिया। बंदूकधारी ने मॉल में अंधाधुंध फायरिंग की जिसमें हमलावर सहित 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं 2 अन्य घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया था जिन्होनें इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इस तरह घटना में महिला और बच्चे समेत कुल 9 लोगों की जान गई है। हालांकि हमलावर के मकसद का पता नहीं चल पाया है कि उसने इस घटना को अंजाम क्यों दिया।
एलन प्रीमियम आउटलेट्स मॉल में हुई इस गोलीबारी के बाद पुलिस जांच में जुट गई है। पुलिस ने मॉल में सक्रिय जांच अभियान चला दिया है। इससे मॉल को सुरक्षित करने में मदद मिल गई है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे घटना के विडियो में लोग शॉपिंग सेंटर के सामने पार्किंग से भागते हुए दनजर आ रहे हैं। लोगों के चिल्लाने की आवाजें सुनाई दे रही है।
इससे पहले भी अमेरिका में गोलीबारी की कई घटना घट चुकी है। 17 अप्रैल को एक टीनएजर की बर्थडे पार्टी के दौरान अल्बामा राज्य के डेडविले में फायरिंग हुई जिसमें 6 नाबालिग की मौत हुई। इसके बाद 3 मई को भी अटलांटा में चिकित्सा केंद्र की 11वीं मंजिल पर प्रतीक्षालय में एक बंदूकधारी द्वारा गोलीबारी के बाद एक की मौत हो गई थी और चार अन्य घायल हो गए थे। हाल ही में 5 मई की रात को मिसिसिप्पी में हुई गोलीबारी में एक टीनएजर की मौत और 6 लोग घायल हुए थे।