भारत की UPI Payment Service ने पूरे विश्व में हलचल मचा दी है। आप पूरे देश में कहीं भी जाकर अपने फोन से किसी को भी बिना अकाउंट एक्सेस किए पेमेंट कर सकते हैं। इसने जेब में कैश रखने की जरूरत लगभग बिल्कुल ही खत्म कर दी है। यही वजह है कि यूपीआई पेमेंट सर्विस इतनी ज्यादा पापुलर हुई। अब सरकार ने अपनी इस सर्विस को इंटरनेशनल लेवल पर भी उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है।
भारत सरकार दूसरे देशों के साथ बातचीत कर यूपीआई सर्विस को अन्य देशों में भी उपलब्ध करवा रही है। अभी तक इस UPI Payment Service को श्रीलंका, मॉरिशस, नेपाल, भूटान, फ्रांस, ओमान, संयुक्त अरब अमीरात मलेशिया, थाईलैंड, फिलिपींस, वियतनाम, सिंगापुर, कंबोडिया, साउथ कोरिया, जापान, ताइवान और हांगकांग में या तो लागू किया जा चुका है अथवा रोल आउट किया जा चुका है।
यह भी पढ़ें: UPI Payment करते समय नहीं करें ये 3 गलतियां, वरना खाली हो जाएगा बैंक अकाउंट
यूरोप और अमरीका में भी होगा रोलआउट, भारतीयों को होगा ये फायदा
इन देशों के साथ-साथ भारतीय यूपीआई पेमेंट सिस्टम बहुत जल्दी यूरोपियन यूनियन, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया के साथ-साथ अमरीका में भी रोलआउट किया जा सकता है। इससे भारतीय नागरिकों को हर जगह फायदा होगा। पूरे विश्व में भारत के लोग भारतीय मुद्रा में भुगतान कर पाएंगे।
UPI goes Global!🤩
India's Unified Payments Interface goes International with launches in Sri Lanka and Mauritius!
An instant, one-stop payment interface showcases 'Make in India, Make for the World'. #DigitalPayment #RuPay pic.twitter.com/EI8LBWxZCi
— MyGovIndia (@mygovindia) February 12, 2024
यह भी पढ़ें: बिना Internet और Smart Phone के भी होगा UPI Payment, एक नंबर डायल करने से होंगे पैसे ट्रांसफर
दूसरे देशों में देना UPI Payment Service पर पड़ सकता है एक्स्ट्रा चार्ज
पूरे विश्व में यूपीआई सर्विस एक्टिवेट होने से भारतीय कहीं भी अपनी सुविधानुसार फोन से इंडियन करेंसी में पेमेंट कर पाएंगे। हालांकि इसके लिए उन्हें कुछ एक्स्ट्रा चार्ज देना पड़ सकता है। देश से बाहर के बैंकों में करेंसी एक्सचेंज पर चार्ज देना होता है साथ ही दूसरे बैंक भी ट्रांजिक्शन फीस चार्ज कर सकते हैं।