Police Bharti: 12वी पास युवाओँ के लिए अच्छी खबर है। हरियाणा पुलिस में कॉन्स्टेबल (जीडी) के करीब 6,000 पदों पर बंपर भर्ती निकली है। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने कॉन्स्टेबल (सामान्य ड्यूटी) के पदों पर भर्ती निकाली है। योग्य पुरुष/महिला उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इच्छुक उम्मीदवार हरियाणा Police Bharti शुरू होने पर आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in पर जाकर इसके लिए आवेदन कर सकते है। हम आपको पूरी जानकारी यहां पर दे रहे हैं।
यह भी पढ़ें: BPSC Vacancy 2024: इस सरकारी विभाग में निकली बंपर भर्ती, अंतिम तिथि से पहले करें आवेदन
इस दिन शुरू होगी भर्ती
एचएसएससी कॉन्स्टेबल (जीडी) भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 20 फरवरी, 2024 को शुरू होने जा रही है और 21 मार्च, 2024 को आवेदन की अंतिम तिथि होगी। इच्छुक उम्मीदवार तय समय सीमा के भीतर अपने आवेदन पत्र भरकर ऑनलाइन जमा कर सकेंगे।
कितनी भर्ती निकली है?
हरियाणा पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती अभियान के तहत हरियाणा के पुलिस विभाग में कॉन्स्टेबल (जीडी) की कुल 6000 रिक्तियों को भरना है। इनमें से 5000 पद पुरुष कॉन्स्टेबल जीडी के लिए और 1000 पद महिला कॉन्स्टेबल जीडी के आरक्षित हैं। चयनित होने पर आपको 21,700 रुपये (स्तर: -3 सेल-1) की सैलेरी मिलेगी।
यह भी पढ़ें: RPSC ने निकाली ग्रेजुएट युवाओं के लिए बंपर भर्तियां! 20 मार्च से पहले करें आवेदन
आयु सीमा
उम्मीदवारों की आयु 1 फरवरी, 2024 को 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा में छूट नियमानुसार लागू है।
शैक्षिक योग्यता
उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड/संस्थान से 10+2 उत्तीर्ण होना आवश्यक है। वहीं, उम्मीदवार ने मैट्रिक की परीक्षा हिंदी या संस्कृत में से किसी एक विषय के साथ उत्तीर्ण की हो।
चयन प्रक्रिया
हरियाणा पुलिस में कॉन्स्टेबल उम्मीदवारों का चयन लगातार 4 चरणों में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा।
योग्यता परीक्षण
शारीरिक माप परीक्षण या पीएमटी
शारीरिक मानक परीक्षण या पीएसटी
ज्ञान परीक्षण (Knowledge Test)
ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in पर जाएं।
- मुखपृष्ठ पर, ‘Police Advt. 1.2024 Dated 12.02.2024’ पर क्लिक करें।
- लाइव होने पर विज्ञापन में हरियाणा कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए अप्लाई करने के लिंक पर क्लिक करें।
- उसके बाद ऑनलाइन फॉर्म भरें, दस्तावेज अपलोड करें और सबमिट करें।
- विधिवत भरे हुए फॉर्म की एक प्रति डाउनलोड करें और भविष्य के लिए इसका एक प्रिंटआउट लें।