राहुल गांधी की तरह ही बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर मानहानि केस चल रहा है। बिहार के डिप्टी सीएम पर भी संकट के बादल छाने लगे है। तेजस्वी यादव ने गुजराती समुदाय को ठग कहकर अपमानित करने की कोशिश की है। इसी केस में आज तेजस्वी यादव के खिलाफ आज अहमदाबाद मेट्रो कोर्ट में सुनवाई होनी है। तेजस्वी यादव विवादित बयान से चर्चा में बने हुए है। तेजस्वी यादव पर कारोबारी हरेश मेहता ने अपर मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट डीजे परमार की अदालत में शिकायत दर्ज कराई थी।
यह था पूरा मामला
दरअसल पिछले महीने तेजस्वी यादव ने नीरव मोदी की खबर पर प्रतिक्रिया देते हुए गुजरातियों पर विवादित टिप्पणी की। उन्होनें कहा कि अगर देश के वर्तमान हालात को देखा जाए तो सिर्फ गुजराती ठग हो सकते हैं। उनका यह कहना गले की फांस बन गया है। हरेश मेहता ने 21 मार्च को तेजस्वी यादव के खिलाफ IPC की धारा-499 और 500 (आपराधिक मानहानि) के तहत मामला दर्ज करवाया था। इसी मामले में सुनवाई चल रही है। सभी की निगाहें इस पर टिकी हुई है। इस मामले में तेजस्वी की मुश्किलें बढ़ सकती है। राहुल गांधी की तरह ही तेजस्वी यादव का भी भविष्य खतरे में पड़ सकता है। हरेश मेहता ने सार्वजनिक तौर पर गुजरातियों का अपमान करने पर सख्त कार्यवाही की मांग की है।
1 मई की सुनवाई में मांगी थी मोहलत
तेजस्वी यादव के मानहानि केस में पहली सुनवाई 1 मई को हुई थी। उस समय तेजस्वी यादव की ओर से केस लड़ रहे वकील ने कोर्ट से कुछ समय की मोहलत मांगी थी। दोनों पक्षों के बयानों को सुनने के बाद कोर्ट ने 8 मई की तारीख दी थी। कारोबारी हरेश मेहता ने तेजस्वी के खिलाफ दायर की याचिका में उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की थी। उन्होनें कहा कि ठग कहना गुजरातियों की सार्वजनिक रूप से मानहानि है।
सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।